W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP: बागपत में किशोरी के साथ दुर्वव्यहार! युवती ने कहा- भैया दूर हो जाओं... आरोपी भड़का, तेजाब डाल दूंगा

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक किशोरी को युवक को भैया कहना महंगा पड़ गया। युवक ने भैया कहने पर किशोरी के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली।

04:03 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक किशोरी को युवक को भैया कहना महंगा पड़ गया। युवक ने भैया कहने पर किशोरी के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली।

up   बागपत में किशोरी के साथ दुर्वव्यहार  युवती ने कहा  भैया दूर हो जाओं    आरोपी भड़का  तेजाब डाल दूंगा
Advertisement
यूपी में बीतें शुक्रवार को बागपत की एक कॉलोनी में एक मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका के रख दिया । दरअसल , इस कॉलोनी में एक किशोरी ने एक युवक को भैया कह दिया तो वह इतने मैं भड़क गया और युवती पर तैजाब डालने की थमकी डे डाली। थमकी देने के बाद भी वही  थमा नहीं और किशोरी अपने साथ खींचक ले जाने लगा। इस घटना का पूरा विवरण पीड़िता ने कोतवाली के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई।
Advertisement
आरोपी ने तेजाब डालने की दी धमकी
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने स्पष्ट किया कि मैं अपना बुआ के घर पर गई थी और तबी नशे में एक धुत युवत को मैंने कहा कि भैया शराब की बदबू आ रही कृप्या दूर खड़े हो जाए। यह सुनकर शराबी भड़क गया और तेजाब डालने की धमकी डे डाली। जिसके बाद युवती में डर पैदा हो गया और वह झहम गई।
Advertisement
Acid Attack: छेड़छाड़ के बाद युवती की आंखों में डाला तेजाब, भाई का अपहरण -  After molestation acid poured into girl eyes brother kidnapped In Madhya  Pradesh
युवती ने दर्ज कराया  पूरा घटनाक्रम 
आपकों बतां दे कि शराबी कथित तौर से लड़की के साथ दुर्वव्यहार कर रहा था । जिसके लेकर लड़की ने विरोध किया तो उस तेजाब डालने की धमकी दे दी।युवती डर गई और जोर-जोर से हंगामा करने लगी। युवती ने तुरंत कोतवाली पुलिस स्टेशन पर  इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Author Image

Advertisement
Advertisement
×