W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News: धर्म परिवर्तन और यौन शोषण से परेशान पीड़िता, BJP जिलाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार

08:16 AM Oct 29, 2025 IST | Himanshu Negi
up news  धर्म परिवर्तन और यौन शोषण से परेशान पीड़िता  bjp जिलाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
UP News (source: punjab kesari files)
Advertisement

UP News: बागपत में धर्म परिवर्तन और यौन शोषण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। डिम्पल तोमर पीड़िता ने अब पुलिस पर मामले में कार्यवाही करते हुए गंभीर आरोप लगाए है और बीजेपी जिलाध्यक्ष से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं जिला अध्यक्ष ने मामले में कार्यवाही करवाने और पीड़िता को सीएम योगी से मिलाने का आश्वाशन दिया हैं।

UP News: धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया

UP News (source: punjab kesari files)
UP News (source: punjab kesari files)

पीड़िता ने बताया कि कस्बे के अल्ताफ मलिक समेत 12 लोगों ने उसे एक होटल में बंधक बनाकर रखा, उसकी वीडियो बनाई और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। पीड़िता डिम्पल का कहना है कि आरोपी पैसे वाले और दबंग हैं,जो पुलिस को रुपये देकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया और धर्म परिवर्तन अधिनियम की धाराएं इस मामले से हटाने का आश्वासन दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

BJP District President Vedpal Upadhyay: बागपत में गिरोह सक्रिय

पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई
पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई (source: punjab kesari files)

न्याय न मिलने से परेशान होकर डिम्पल तोमर बीजेपी जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।पीड़िता डिम्पल ने यह भी कहा कि बागपत में एक गिरोह सक्रिय है, जो हिन्दू लड़कियों को जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराता है और उनकी वीडियो वायरल करता है। पीड़िता ने मांग की है कि इस मामले की जांच बागपत पुलिस से हटाकर किसी अन्य जिले की पुलिस से कराई जाए, जिससे निष्पक्ष न्याय मिल सके।

ALSO READ: UP में एक बार फिर चली ट्रांसफर रेल, 46 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×