For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News: बाहुबली मुख्तार के बड़े भाई पर प्रशासन की कार्रवाई, 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई तथा गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजल अंसारी की लखनऊ स्थित 12 करोड़ 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है।

06:49 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई तथा गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजल अंसारी की लखनऊ स्थित 12 करोड़ 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है।

up news  बाहुबली मुख्तार के बड़े भाई पर प्रशासन की कार्रवाई  12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई तथा  गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजल अंसारी (Afzal Ansari) की लखनऊ स्थित 12 करोड़ 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है।
Advertisement
गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) रोहन पी. बोत्रे ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि गाजीपुर पुलिस द्वारा अफजल अंसारी  द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 12 करोड़ 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त अफजल की अवैध ढंग से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क किया गया।
भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अफजल अंसारी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गए धन से पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर मोहल्ला डालीबाग, लखनऊ स्थित भूखंड में भवन व चारदिवारी का निर्माण कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि उपरोक्त संपत्ति का बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये है।गाजीपुर से पुलिस अधिकारी उक्त संपत्ति को कुर्क करने डालीबाग इलाके में पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, पिछले कुछ महीनों में मुख्तार अंसारी तथा उनके गिरोह के सदस्यों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति राज्य के विभिन्न जिलों में कुर्क की गई हैं। भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×