UP News: आजम खां को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, हेट स्पीच मामले में हुई थी जेल
कोर्ट ने नफरती भाषण देने के मामले में उन्हें तीन साल की कैद और छह हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। इस फैसले को आजम खां ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी।
05:32 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खां को हेट स्पीच के मामले में दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने इनकी सदस्यता रद्द की और 25 हजार का रूपये का जुर्माना भी ठोका था। लेकिन मंगलवार को आजम खां को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है जिसके चलते इनकी जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया गया है। कोर्ट ने आजम खां को 50-50 हजार के दो जमानती पेश करने का आदेश दिया है।
Advertisement
हैट स्पीच मामले में ठहराया गया था आजम को दोषी
आपकों पता दें कि आजम खां ने 2019 के चुनावों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था जिसके चलते राजनीति में सियासी लहर पैदा हो गई थी। जिसके चलते कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्दा की और तीन साल की कथित तौर से सजा भी सुनाई थी।

Advertisement
कोर्ट ने कही यह बात
आजम खां लगातार कोर्ट में बेल के लिए याचिका दायर कर रहे थे लेकिन कोर्ट की तऱफ से याचिका को बार-बार खारिज किया जा रहा था। मंगलवार को आजम कोर्ट में पेश हुए लगभग चार घंटे तक दोनों पक्षों में बहस चलीं। जिसके बाद कोर्ट ने 50-50 हजार के दो जमानती पेश करने और 50 हजार रुपये का मुचलका भरने के बाद जमानत दे दी है।
Advertisement