देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले में बालामऊ जक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय एवं कार्यशाला पर शुक्रवार को सीबीआई टीम ने छापा मारा और पूछताछ के बाद सेक्शन इंजीनियर को अपने साथ ले गई। बता दें सीबीआई टीम के छापे से रेल कर्मियों ने खलबली मच गई।
आपको बता दें सीबीआई की एक टीम बालामऊ जंक्शन पर स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार के कार्यालय पर पहुंची। शासन की दो गाड़ियों से पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों ने कई घंटे तक कार्यालय में जांच पड़ताल की। सीबीआई के कर्मचारियों ने यहां कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।
सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान इंजीनियर दिनेश कुमार से कई सवाल पूछे।सीबीआई के अधिकारियों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय में मौजूद कई अभिलेख अपने कब्जे में लिए उनको सीज कर दिया। इसके साथ ही एक लैपटॉप व अन्य उपकरण भी सीज कर दिए इसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार को और सीज किए गए अभिलेखों के साथ लैपटॉप आदि को अपने साथ लेकर लखनऊ चले गए।
जिस तरह से सीबीआई की रेड पड़ी है और सेक्शन इंजीनियर को लेकर अधिकारी अपने साथ गए हैं। इसको लेकर रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर का मोबाइल फोन और उनके पास से कुछ पैसे उनकी पत्नी को भिजवा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक जमीन संबंधित माप और ठेकेदारों को लेकर कई प्रकरण है। जिसके बाद सीबीआई की रेड हुई है।