UP News : सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने किया खारिज
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार को नामंजूर कर दी।
03:44 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार को नामंजूर कर दी। न्यायमूर्ति डी के सिंह की पीठ ने यह कहते हुए अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी कि उन पर लगाए गए आरोप गंभीर किस्म के हैं और उन्हें पहले ही ‘भगोड़ा’ घोषित किया जा चुका है।पीठ ने मऊ सीट से विधायक अब्बास अंसारी से कहा कि वह संबंधित अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करें और अदालत उनकी याचिका पर त्वरित रूप से सुनवाई करेगी।
Advertisement
तलाश में जुटी पुलिस की आठ टीमें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी को पिछले सप्तााह अवैध रूप से हथियार खरीदने के मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए अदालत ने ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया था। इसके बाद शनिवार को लखनऊ पुलिस ने अब्बास के गाजीपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था।अब्बास अंसारी लंबे समय से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें बनाई गई हैं। पुलिस दिल्ली, लखनऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
Advertisement
Advertisement