Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ी सड़क दुर्घटना, अज्ञान की वाहन की चपेट में आने की वजह से 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पडरवा गांव में जब हादसा हुआ तब तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।

05:40 PM Dec 11, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पडरवा गांव में जब हादसा हुआ तब तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।

उत्तर प्रदेश में आज के दिन यानि की रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कथित तौर से अज्ञान  वाहन की चपेट  में आन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। आपकों बता दें कि यह हादसा पडरवा गांव में घटित हुआ था। हालांकि, यह तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। 
Advertisement
टक्कर के वाहन से तीन लोगों की हुई मौत 
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मृतकों की पहचान राजकुमार कुशवाहा, संजय और बबलू कुशवाहा के रूप में हुई है, वे राजमिस्त्री का काम करते थे और काम पर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि  पुलिस मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद भागे वाहन की पहचान करने के लिए एक पेट्रोल पंप और एक बैंक सहित आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।
Advertisement
Next Article