UP News: मॉरीशस के राष्ट्रपति ने अयोध्या में रामलला का किया दर्शन
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने सोमवार को अयोध्या का दौरा किया और हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि परिसर और कनक भवन में पत्नी के साथ दर्शन-पूजन किया।
03:17 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने सोमवार को अयोध्या का दौरा किया और हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि परिसर और कनक भवन में पत्नी के साथ दर्शन-पूजन किया।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूपन अपनी पत्नी संयुक्ता और द्वीपीय देश के अन्य अधिकारियों के साथ सुबह नौ बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे।
सरयू नदी के तट का भी किया दौरा
अधिकारी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने हनुमानगढ़ी मंदिर, प्रसिद्ध कनक भवन मंदिर और राम जन्मभूमि स्थित भगवान राम के मंदिर में दर्शन-पूजन किया।अधिकारी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर रूपन को मंदिर निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। रूपन ने सरयू नदी के तट का भी दौरा किया।अधिकारी ने बताया कि मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel