UP News: सपा विधायक अनिल कुमार आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी करार, मिली ये सजा
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अनिल कुमार को स्थानीय विशेष अदालत ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया और उन्हें 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई।
06:57 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अनिल कुमार को स्थानीय विशेष अदालत ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया और उन्हें 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई।एमपी-एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश मयंक जायसवाल ने अनिल कुमार पर 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
Advertisement
अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने शिकायत की थी कि 16 मई, 2017 को यहां के सिविल लाइन पुलिस थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अनिल कुमार ने निषेध आदेशों का उल्लंघन किया था।इस बीच, विशेष अदालत ने विधायक को उच्च न्यायालय में अपील दाखिल करने के लिए एक महीने का समय दिया है। अदालत ने बाद में 20,000-20,000 रुपये के दो मुचलका जमा करने पर अनिल कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया।
Advertisement