For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News: एक्शन में STF! तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये की स्मैक बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को सहारनपुर में गिरफ्तार किया और लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की।

02:31 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को सहारनपुर में गिरफ्तार किया और लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की।

up news  एक्शन में stf  तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार  दो करोड़ रुपये की स्मैक बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को सहारनपुर में गिरफ्तार किया और लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की।
Advertisement
सहारनपुर के ही रहने वाले हैं सभी आरोपी
एसटीएफ के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुछ लोग बरेली जिले से स्मैक लेकर देवबंद थाना क्षेत्र के सांपला रोड तिराहे के पास एक ट्रक से आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस ने दबिश देकर तीन तस्करों जॉनी उर्फ जावेद, तौहीद और सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों के पास से दो किलोग्राम 220 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बतायी जाती है। पकड़े गए सभी आरोपी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं।सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि वे बरेली निवासी अशफाक से स्मैक लाकर सहारनपुर जिले में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध सहारनपुर के देवबन्द थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×