UP News: मदरसों का सर्वे हुआ पूरा, तकरीबन 8 हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले, मुरादाबाद No.1 पर
प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे दस सितंबर से शुरू हुआ था। सोमवार तक टीमों ने सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
03:08 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team   
यूपी में कई महीनों से चल रहे मदरसों का काम अब पूरा हो चुका है जिसके चलते उत्तर प्रदेश में तकरीबन 8 हजार मदरसों को अमान्य घोषित किया गया है। इन सर्वों को योगी सरकार के करवाने के आदेश दिए थे। जिसके चलते सर्वे की रिपोर्ट पंद्रह नवंबर तक सभी डीएम अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से साझा करेंगे।  
  Advertisement  
  
 सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में है
आपकों बता दें कि यूपी में गैर तरीकें से चल रहे मदरसो का सर्वे दस सितंबर से शुरू हुआ था। सर्वें शुरू होने से पहले ही मुस्लमानों समुदायों में एक अलग तरह की विचारधारा उत्पन्न हो गई और कहने लगे कि हमारे समुदायों के लोगों के साथ शोषण हो रहा है। जिसकों लेकर ओवैसी ने मदरसे के सर्वे को लेकर एक व्यापक पहल उठाई थी। राज्य में सबसे ज्यादा गैर मान्यता मदरसे मुरादाबाद में है।  
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गैर मदरसों में दूसरे नबंर पर बिजनौर और तीसरे स्थान पर बस्ती मौजूद है। यूपी में तकरीबन आठ से ज्यादा मदरसों को अमान्य घोषित किया गया है। 
   Advertisement