Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP News: इटावा के स्कूल में शिक्षिका के साथ हिंसक घटना, चलाई गई 6 बार गोली, जानें पुलिस ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका को छह गोलियां मारने के बाद एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

02:24 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका को छह गोलियां मारने के बाद एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

उत्तर प्रदेश में इटावा में बुधवार को एक ऐसी घटना घटित हुई है जिसने सभी को डरा के रख दिया है। दरअसल, एक प्राथमिक विधालय में महिला शिक्षिका को कथित तौर से गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गोली लगने के बाद महिला शिक्षिका को इटावा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है इसी दौरान डॉक्टर ने महिला ने हालत काफी नाजुक बताई है। 
Advertisement
हिंसा घटित होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे
आपकों बता दें कि  महिला के परिजनों ने बताया कि उन्हें एक राहगीर ने उसके घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जय प्रकाश सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस को एक युवक का शव भी बरामद हुआ 
मिली जानकारी के मुताबिक  इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा, ‘पहले तो हमें महिला की गोली मारे जाने के बारे में जानकारी मिली। बाद में युवक का शव बरामद किया गया।’ एसएसपी ने बताया कि घायल महिला और युवक एक दूसरे को जानते थे। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Next Article