For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News: योगी की पहल- 'सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप’ खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक रूप से टी-20 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

06:10 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक रूप से टी-20 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

up news  योगी की पहल    सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी 20 कप’ खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक रूप से  सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
Advertisement
देश को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए टीम भावना- योगी 
मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि खेल कूद के कार्यक्रम हमें टीम भावना के साथ जोड़ते हैं।खेल में अगर यह भावना न हो तो चाहे जितने होनहार खिलाड़ी हों, कोई टीम सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि देश को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए टीम भावना के साथ राष्ट्रीय एकता के संदेश को हमें जन-जन तक पहुंचाना है ताकि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने देश, मातृभूमि और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री बल्लेबाजी करते भी नजर आए। आदित्यनाथ दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में उतरे और शॉट भी लगाए।
इतने लोगों को सालाना पेंशन मिल रही-  योगी 
Advertisement
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द को ‘दिव्यांग’ कह कर उनमें नया जोश भरा है। दिव्यांगजन अपनी तकलीफ को भुलाकर देश और समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाने का कार्य किया। आज उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को 12 हजार रुपये सालाना मासिक पेंशन के रूप में मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने इस खेल प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसर पद्मश्री एथलीट दीपा मलिक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। उन्होंने ऋषि अष्टावक्र का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मंत्र भारत ही नहीं समूचे विश्व को एक नई रोशनी प्रदान करते हैं। वहीं, सूरदास ने अपने काव्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का प्रकाश फैलाया था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×