Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP: सरकारी गोशाला में 6 गोवंशों की मौत से हड़कंप, जांच के आदेश

यूपी के बागपत में इंजेक्शन के ओवरडोज से 6 गोवंशों की मौत का संदेह…

06:14 AM Apr 20, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

यूपी के बागपत में इंजेक्शन के ओवरडोज से 6 गोवंशों की मौत का संदेह…

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बावली की सरकारी गोशाला में 6 गोवंशों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। एक दर्जन से अधिक पशु बीमार हैं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। संदेह जताया जा रहा है कि इंजेक्शन की ओवरडोज से मौतें हुई हैं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बावली की गोशाला में 6 गोवंशों की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया। एक दर्जन से अधिक पशु बीमार है जिनकी हालत नाजुक हैं। पशु चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृत गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोप है कि इंजेक्शन की ओवरडोज से इनकी मौत हुई है। बावली गांव स्थित निराश्रित गौशाला में रविवार को 6 गौवंश की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद त्रिपाठी, बीडीओ ज्योतिबाला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे। अधिकारियों को सूचना मिली कि एक के बाद एक करके छह गोवंशों की मौत हो गई हैं। अधिकारियों ने गौशाला में निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। मौके पर गौवंश के छोटे बच्चे बीमार भी मिले। इनके उपचार को तुरंत प्रयास शुरू किए गए। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले गोवंशों को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सकों की टीम द्वारा चिचड़ी रोग से संबंधित एक दवा का इंजेक्शन लगाया गया था। संदेह जताया जा रहा है कि इसी इंजेक्शन के कारण गोवंशों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

Advertisement

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

गोशाला में मौजूद अन्य गोवंशों की स्थिति की भी जांच की गई, जिसमें तीन गोवंशों की हालत चिंताजनक पाई गई। उन्हें तुरंत झज्जर स्थित पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है। बीडीओ ज्योति बाला ने बताया कि 5-6 गोवंशों की मौत हो चुकी है और जांच का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पशु चिकित्सकों की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत का कारण क्या था। यदि लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इंजेक्शन की अधिक मात्रा से मौत का संदेह

बागपत में गोवंसो का होगा पोस्टमार्टम बावली की गोशाला में 6 गोवंशों की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच हुआ है। एक दर्जन से अधिक पशु बीमार है जिनकी हालत नाजुक हैं। पशु चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृत गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोप है कि इंजेक्शन की ओवरडोज से इनकी मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गोमांसों की मौत के कारण का सही पता चल सकेगा।

Advertisement
Next Article