टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रॉपर्टी के लिए खेला खूनी खेल, 3 बेटों ने अपने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, वकील ने रची हत्या की साजिश

01:28 PM Nov 28, 2025 IST | Himanshu Negi
UP Parents Double Murder Case (source: social media)

UP Parents Double Murder Case:  माता पिता अपने बेटों के लिए दिन रात मेहनत करके जमीन और पैसे सेव करके रखते है लेकिन इन्हीं पैसों और जमीन के लालच में 3 बेटों ने अपने ही मां बाप को मौत के घाट उतार दिया है। यह हैरान कर देना वाला मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से सामने आया है जहां वकील ने हत्या की साजिश रची और इस साजिश में तीनों बेटों को शामिल किया। वकील की बातों में आकर बेटों ने मां बाप की हत्या कर दी। पुलिस ने वकील समेत तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

UP Parents Double Murder Case

UP Parents Double Murder Case (source: social media)

दंपत्ति की दुकान पर कब्जा करने और हत्या की साजिश रचने में वकील ने ही जाल बुना था और तीनों बेटों को पैसे का लालच देने और हत्या के लिए उकसाया था। वकील की बातों में आकर अपने ही मां बाप की हत्या कर दी। बता दें कि मृतकों की पहचान रोशन खान (उम्र 80 वर्ष) और उनकी पत्नी वसीला (उम्र 60 साल) के रूप में हुई है। वकील प्रभाकर त्रिपाठी और तीनों बेटों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है।

UP Murder Case

वकील की साजिश के तहत तीनों बेटों ने 22 और 23 नवंबर की रात दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि पिता रोशन खान का शव घर से मिला था और पत्नी वसीला का शव पास के ही झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और रिपोर्ट में खुलासा हुआ की हत्या गला घोंटकर की गई थी।

UP Crime News Today

UP Parents Double Murder Case (source: social media)

इस मामले की जांच के बाद पता चला कि दंपत्ति के नाम पर तीन दुकानें थी और इन दुकानों पर मास्टरमाइंड वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने धोखाधड़ी करके कब्जा कर लिया था साथ ही पत्नी वसीला को झांसे में फंसाकर और 10 लाख रुपये का चेक दिखाने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे और तीनों दुकानों को लगभग 80 लाख रुपये में बेचा था। पत्नी वसीला को धोखाधड़ी का पता चलने के बाद न्याय का दरवाजा खटखटाया और थाना इकौना में शिकायत दर्ज कराई। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने रोशन खान और पत्नी वसीला की मौत की साजिश रची और उन्हीं के बेटों को अपराध में फंसा दिया।

ALSO READ:  शादी में बड़ा हादसा! दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे नेता जी, अचानक टूटा स्टेज और गिरे धड़ाम

Advertisement
Next Article