Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तर प्रदेश को PM Modi देंगे 5 नए एयरपोर्ट की सौगात

02:32 PM Feb 29, 2024 IST | NAMITA DIXIT

उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द ही एक बड़ी सौगात देने वाले है। बता दें 2 मार्च को पीएम मोदी पांचों एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद, यूपी को न केवल पहला टेबल टॉप रन-वे मिल जाएगा, बल्कि सूबे के पांचों अलग-अलग कोनों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ दिया जाएगा।

आपको बता दें यूपी के जिन 5 शहरों को एयरपोर्ट्स की सौगात देने वाले हैं। उनमें भगवान राम का पावन धाम ‘चित्रकूट’, बौद्ध और जैन धर्म में खास अहमतियत रखने वाला ‘श्रावस्‍ती’, पीतल हस्‍तशिल्‍प के लिए पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाला ‘मुरादाबाद’, महर्षि दुर्वासा की भूमि ‘आजमगढ़’ के साथ ताले, कैंची, छुरियों और सरौते के लिए मशहूर ‘अलीगढ़’ का नाम शामिल है।सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार के स्वामित्व वाले पांचों एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन की जिम्‍मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है।

Advertisement

फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करेगा फ्लाई बिग

वहीं, फ्लाई बिग एयरलाइंस ने चित्रकूट, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़ और श्रावस्‍ती से विमानों के परिचानल की घोषणा कर दी है। एयरलाइंस के अनुसार, जल्‍द ही इन पांचों एयरपोर्ट से लखनऊ सहित देश के अन्‍य एयरपोर्ट के लिए हवाई सुविधा उपलब्‍ध होगी। हालांकि, अभी इन रूट्स के लिए एयरलाइंस ने कॉमर्शियल बुकिंग शुरू नहीं की है।

यूपी में 2024 के अंत तक होंगे 19 एयरपोर्ट

वहीं, इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया का कहना है कि जल्‍द ही चित्रकूट, श्रावस्‍ती, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन किया गया जाएगा। उनके अनुसार, 2014 में उत्‍तर प्रदेश में जहां सिर्फ 6 एयरपोर्ट थे, वहीं वर्तमान समय में दस एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं। 2024 के अंत तक इन एयरपोर्ट्स की संख्‍या बढ़कर 19 तक पहुंच जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article