UP : मथुरा जिले में राधाष्टमी के अवसर पर मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राधाष्टमी के अवसर पर आगामी तीन व चार सितम्बर को आयोजित होने वाले राधाष्टमी मेले की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए सम्पूर्ण मेला परिसर को चार जोन व सोलह सेक्टरों में बांटा जाएगा और सुरक्षा के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
11:36 PM Aug 23, 2022 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राधाष्टमी के अवसर पर आगामी तीन व चार सितम्बर को आयोजित होने वाले राधाष्टमी मेले की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए सम्पूर्ण मेला परिसर को चार जोन व सोलह सेक्टरों में बांटा जाएगा और सुरक्षा के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
Advertisement
मेले के नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राधाष्टमी मेले में बांकेबिहारी मंदिर जैसी घटना न हो इसके लिए मेला क्षेत्र को चार जोन व सोलह सेक्टरों में बांटा गया है। पहले के मुकाबले इसबार दो गुने पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। दम घुटने व भगदड़ जैसी घटना को रोकने के लिए भी सभी एहतियात बरते जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया, मेले में कुल दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वाहनों को कस्बे से बाहर ही पार्क करने के लिए तीन दर्जन स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं।
Advertisement