देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement 
Advertisement 
Advertisement 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा के कीरत सागर तट पर एकत्रित हुए छात्र छात्राओं का गुस्सा फूट गया। जिसके चलते शासन प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। बता दें छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।यूपी पुलिस लिखित परीक्षा का पेपर बीते दो दिन तक होता रहा जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके और निष्पक्ष परीक्षा कराने का प्रयास किया।
इस मामले छात्रों का कहना है कि पेपर होने से पहले ही पेपर इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर वायरल हो गया जिससे निष्पक्ष परीक्षा के दावे की भी पोल खुल गई। आक्रोशित हो रहे छात्रों को देखकर पुलिस महकमा भी चौकन्ना हो गया। इतना ही नहीं छात्रों को समझाने बुझाने के लिए बीजेपी के सदर विधायक राकेश गोस्वामी को भी पहुंचना पड़ा। छात्रों ने विधायक से बताया की परीक्षा में जमकर धांधली हुई है और परीक्षा निष्पक्षतापूर्ण नहीं हुई है।छात्रों ने पुलिस भर्ती को रद्द कर इसे दोबारा कराने की मांग की है।

दरअसल, यूपी पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा बीते 17 और 18 फरवरी को यूपी सहित महोबा जिले में भी संपन्न हुई। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट था और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा को पूर्ण करने का दावा करता रहा, लेकिन आज महोबा में कीरत सागर तट पर एकत्रित हुए छात्र छात्राओं ने आरोप लगाए हैं कि बीते दिनों पुलिस आरक्षी परीक्षा में जमकर धांधली हुई है।
आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए सदर विधायक राकेश गोस्वामी भी पहुंचे। छात्रों ने विधायक से परीक्षा में हुई धांधली को लेकर मांग की है कि जिन लोगों के द्वारा यह सब किया गया है उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए साथ ही परीक्षा को स्थगित कर दोबारा पुलिस आरक्षी पद के लिए परीक्षा संपन्न कराए जाने की मांग की। छात्रों का कहना है कि पेपर में धांधली करवाने वाले और पेपर लीक करने वाले माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं एक के बाद एक परीक्षा में पेपर लीक होने से छात्र तो आक्रोशित है ही लेकिन नकल माफिया और पेपर में धांधली एवं पेपर लीक करने वाले लोगों में डर नही।

तो वहीं सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार तक इस बात को पहुंचाया जाएगा और माफियाओं पर और धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. विधायक ने जांच के बाद हर मदद का आश्वासन दिया है। वही सैकड़ो की तादाद में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सामने भी पेपर लीक के साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।