UP Police ने 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' भजन पर बजाया शानदार बैंड, वीडियो हुआ वायरल
UP Police Viral Video : 22 जनवरी को हमारा देश राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित (UP Police Viral Video) था। पूरे देश में सिर्फ राम लहर छाई हुई थी। 550 सालों के बाद लोग इस भव्य दिन को देखने के लिए बहुत उत्सुक थे।

लोग जश्न मनाने के लिए अपने स्थानीय मंदिरों में जा रहे थे, भजन-गीत गा रहे थे और अन्य धार्मिक गतिविधियाँ कर रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा भजन गाते हुए बैंड पर संगीत बजाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
यूपी पुलिस का अयोध्या में शानदार बैंड " श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में " ❤️🚩 pic.twitter.com/hZmEAj9Tkh
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 21, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
हर दिन, सोशल मीडिया (UP Police Viral Video) पर बहुत सारे अलग-अलग वीडियो असल में वायरल हो जाते हैं। कभी ये डांस करते लोगों के वीडियो होते हैं तो कभी ये लड़ाई करते लोगों के वीडियो होते हैं लेकिन अभी, ज्यादातर वायरल वीडियो राम मंदिर और प्रभु श्रीराम से जुडें हुए हैं। कोई पारले-जी बिस्किट से राम मंदिर की रेप्लिका बना रहा हैसे तो कोई राम भजन को मधुर स्वर में गा रहा हैं। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए नज़र (UP Police Viral Video) आई हैं। ये बैंड की वर्दी पहने उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों के एक पूरे समूह का एक वीडियो है, जो कि 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' नाम के स्पेशल भजन पर अपने वाद्ययंत्र बजा रहे हैं।
शानदार बैंड की हुई पेशकश
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से ये वीडियो (UP Police Viral Video) शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यूपी पुलिस का अयोध्या में शानदार बैंड। जय श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीन में।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।