Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आजम खान को लेकर गरमाई यूपी की सियासत, केशव प्रसाद ने किया अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर यूपी की सियासत गरम हो गई है। सपा नेता अखिलेश यादव ने जहां इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है, तो वहीं अब इस जुबानी जंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कूद गए हैं।

03:38 PM Sep 13, 2023 IST | Prateek Mishra

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर यूपी की सियासत गरम हो गई है। सपा नेता अखिलेश यादव ने जहां इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है, तो वहीं अब इस जुबानी जंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कूद गए हैं।

उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। बता दें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है।जहां इस कार्रवाई को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने  केंद्र सरकार पर हमला किया है, तो वहीं अब इस जुबानी जंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कूद गए हैं, अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोगों को अगर ये लगता है कि भ्रष्टाचार करने के बाद उन पर कार्रवाई नहीं होगी तो ये गलत है। 
Advertisement
अड़चन और माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना 
आपको बता दें केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है, अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है,अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो,उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन और माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
सरकार जितनी कमजोर होगी उतना ही विपक्ष पर छापे बढ़ते जाएंगे-अखिलेश
दरअसल, इससे पहले अखिलेश यादव ने आजम खान पर हो रही इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि “सरकार जितनी कमजोर होगी उतना ही विपक्ष पर छापे बढ़ते जाएंगे।”
Advertisement
Next Article