यूपी: OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है राज्य निर्वाचन आयोग
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव पर उच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करते हुए उसपर विधिक राय ले रहा है।
07:33 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव पर उच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करते हुए उसपर विधिक राय ले रहा है। अदालत ने अपने फैसले में उत्तर प्रदेश सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के तत्काल नगर निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने गत दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने का आदेश दिया था। साथ ही पीठ ने राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया कि पिछड़ा वर्ग की सीटों को सामान्य श्रेणी में शामिल करके स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी 2023 तक संपन्न कराया जाए।
राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बुधवार को बताया, फैसले का अध्ययन किया जा रहा है और इस पर विधिक राय ली जा रही है कि क्या किया जाना चाहिए।
Advertisement