For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP STF की बड़ी कार्रवाई, धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन प्रयागराज में ढेर

10:37 AM Aug 07, 2025 IST | Neha Singh
up stf की बड़ी कार्रवाई  धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन प्रयागराज में ढेर
UP STF Encounter

UP STF Encounter: झारखंड का धनबाद निवासी कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह यूपी के प्रयागराज में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। मुठभेड़ प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके में बुधवार देर रात हुई। पुलिस की गोली से घायल आशीष को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। झारखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी आशीष रंजन की मौत की पुष्टि की है।

UP STF Encounter: गुप्त सूचना के हुई कार्रवाई

एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। इनपुट मिला था कि आशीष अपने एक सहयोगी के साथ प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। यह भी बताया गया कि वह शिवराजपुर चौराहा, थाना शंकरगढ़ के रास्ते शहर में दाखिल होने वाला है। इस सूचना के बाद एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही आशीष वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय एके-47 राइफल और 9 एमएम पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।]

UP STF Encounter
UP STF Encounter

UP STF Encounter: एके-47 और पिस्टल बरामद

इस हमले में एसटीएफ के तीन जवान बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आशीष बुरी तरह घायल हो गया। आशीष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौके से एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और खाली खोखे के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

UP STF Encounter
UP STF Encounter

बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। आशीष रंजन धनबाद के जेसी मल्लिक रोड का निवासी था और झारखंड सहित कई राज्यों में दर्ज संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। धनबाद मंडल कारा में 3 दिसंबर 2023 को हुए चर्चित गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में भी आशीष रंजन का नाम प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था। सीआईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि आशीष के इशारे पर जेल के भीतर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या सुंदर यादव उर्फ रितेश यादव ने की थी।

ये भी पढ़ें- पत्नी को मारने साधु बनकर पहुंचा पति! 10 साल बाद घर लौटकर बीवी से की थी ये मांग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×