W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP: बदायूं में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

01:34 AM Aug 03, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat
up  बदायूं में दर्दनाक हादसा  हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत
Advertisement

UP: बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अपने बहनोई के दसवां संस्कार से वापस लौट घर लौट रहे पति-पत्नी के ऊपर बीच सड़क पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। बाइक सहित दोनों दंपती की जिंदा जलकर भयानक मौत हो गई। हादसा मूसाझाग में थाने से चंद कदम पहले हुआ तो आसपास मौजूद लोग और पुलिस दौड़कर पहुंची लेकिन जब तक सप्लाई बंद कराई गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने बिना देर किए काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नही मिल सकी।

हादसा देख सहमे लोग

बिजली का तेज करंट लगने की वजह से वह उठ नहीं पाए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बाइक में आग लग गई। उनके शव भी जलने लगे। घटनास्थल पर शव जलते देख गांव के तमाम लोग पहुंच गए। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों की मदद से डंडे से हाईटेंशन लाइन को हटवाया। तब तक दंपती के शवों के पैर जल गए थे। पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचना दे दी। मृतक दंपती के परिजन रोते-बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए।

 

बिजली सप्लाई बंद कराने में हुई देरी

हादसा देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़े लेकिन कोई तार को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना पाकर जब मूसाझाग इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तब उन्होंने बिजली बंद कराई और तार को दंपति के ऊपर से हटाया, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। वहीं उनकी बाइक धूं धूं कर पूरी तरह से जल गई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

घटना दुखद है, विभागीय जांच शुरू करा दी गई है। सुरक्षा निदेशालय को भी लिखा गया है। वहीं से जांच कराकर मुआवजा तय होगा। विभागीय जांच में जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप  हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×