For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP Weather: अगले 3 दिनों तक कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, लोगों से घर में रहने की अपील

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन हीट वेव का अलर्ट जारी

01:17 AM May 15, 2025 IST | Shivangi Shandilya

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन हीट वेव का अलर्ट जारी

up weather  अगले 3 दिनों तक कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी  लोगों से घर में रहने की अपील

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी के चलते कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखने और गर्मी से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

इन दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को कई जगहों में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। यूपी का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है। राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने के साथ-साथ जरुरी उपायों को करने के निर्देश दिए हैं।

UP Weather

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, मऊ, बलिया, देवरिया,महाराजगंज, गोंडा,गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अंबेडकरनगर में आज से लू चलने के आसार है। विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में लू की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है और यह हालात रविवार तक देखा जा सकता है।

इन जिलों का तापमान

बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। सुल्तानपुर, फुरसतगंज, उरई, हमीरपुर, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज और गाजीपुर में भी पारा 42 डिग्री के आसपास रहा।

योगी सरकार ने दिए निर्देश

योगी सरकार ने लू की आशंका को देखते हुए जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर रखने और गर्मी से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को लू से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी मौसम शुष्क रहने और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने का अनुमान जताया है। ऐसे में लोगों से धूप में निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की गई है।

‘पाकिस्तान भारत के हमले को कभी भूल नहीं पाएगा’, कश्मीर से रक्षा मंत्री ने दुश्मनों को ललकारा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×