W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

10:57 AM Sep 02, 2025 IST | Shivangi Shandilya
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट  जानें कब मिलेगी राहत
UP Weather Today

UP Weather Today: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से खूब बारिश हो रही है। इस वजह से कई हिस्सों में जलभराव के हालात हैं। सड़कों पर पानी भरने और यातायात की समस्या से लोग परेशान हैं। खराब मौसम का असर स्कूली बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है। तेज बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 से अधिक जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी है।

Heavy rain Alert UP: भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के शेष जिलों में भारी बारिश और व्रजपात की चेतावनी जारी की है। ऐसे में एक बार घर से बाहर निकलने से पहले जान लें अपने शहर के मौसम का हाल।

अलर्ट का प्रकारजिले (जिलों के नाम)
🔴 रेड अलर्टसहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बंदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर
🟠 ऑरेंज अलर्टबागपत, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती
🟡 येलो अलर्टगाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, संतरविदासनगर, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर

UP weather news in Hindi : इन जिलों के लिए व्रजपात का अलर्ट जारी

क्रम संख्याजिलाक्रम संख्याजिला
1सहारनपुर41अमेठी
2शामली42गोंडा
3मुजफ्फरनगर43बलरामपुर
4बिजनौर44चित्रकूट
5मेरठ45चंदौली
6अमरोहा46वाराणसी
7मुरादाबाद47जौनपुर
8रामपुर48आजमगढ़
9बरेली49अंबेडकरनगर
10संभल50बस्ती
11बंदायू51सिद्धार्थनगर
12पीलीभीत52अयोध्या
13शाहजहांपुर53सुल्तानपुर
14मथुरा54बागपत
15आगरा55हापुड़
16फिरोजाबाद56बुलंदशहर
17जालौन57कासगंज
18हमीरपुर58फर्रुखाबाद
19बांदा59कन्नौज
20गाजियाबाद60हरदोई
21गौतमबुद्धनगर61सीतापुर
22अलीगढ़62बाराबंकी
23हाथरस63बहराइच
24एटा64लखीमपुर खीरी
25मैनपुरी65श्रावस्ती
26इटावा66
27औरेया
28कानपुर देहात
29कानपुर नगर
30उन्नाव
31लखनऊ
32रायबरेली
33फतेहपुर
34कौशांबी
35प्रतापगढ़
36प्रयागराज
37मिर्जापुर
38सोनभद्र
39संतरविदासनगर
40
Advertisement
UP Weather Today
UP Weather Today

UP Weather Today: आगामी दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

UP Weather Today
UP Weather Today

UP Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर इस समय मानसून की ट्रफ लाइन बनी हुई है और एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, कल से बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना है। 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, 4 और 5 सितंबर को तेज बारिश की संभावना कम है, लेकिन कहीं-कहीं हल्की या छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।

UP Weather Today
UP Weather Today

ये भी पढ़ें:पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात, मदद का दिया भरोसा

पंजाब में हो रही बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में जलजमाव है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन यात्रा के बाद नई दिल्ली पहुंचते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात कर बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सीएम मान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब हाल के इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में उनके साथ है और उन्हें इस संकट की घड़ी में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

बचाव और राहत कार्य जारी

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने पूरे राज्य में अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया है, लेकिन राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने इस अभूतपूर्व स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित जिलों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने और उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों आगे पढ़ें... 

Advertisement W3Schools
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×