Upcoming Bollywood Movies September 2025: Baghi 4 से The Bengal Files तक, सितंबर में रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्मे
Upcoming Bollywood Movies September 2025: अगर आप भी बॉलीवुड मूवीज़ के शोकीन हैं और अगस्त में रिलीज़ हुई मूवीज़ ने आपका भी दिल तोड़ दिया है। सन ऑफ़ सरदार 2, धड़क 2, और वॉर 2 जैसी मूवीज़ ने आपको भी निराश किया है तो हम आपके लिए लाए है सितंबर में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों की बेस्ट लिस्ट। इस लिस्ट को देख के आप भी सितंबर में अपना वीकेंड काफ़ी बढ़िया प्लान के सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो कौनसी फिल्में हैं जो सितंबर में आपका मनोरंजन कर सकती हैं ।
Upcoming Bollywood Movies September 2025
इस लिस्ट में वो सारी फिल्में शामिल हैं जिसको लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इन फिल्मों की काफी हाइप बनी हुई है। तो येे जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि ये फिल्में आखिर रिलीज कब होंगी।
The Bengal Files
इस लिस्ट में सबसे पहले आती है विवेक अग्निहोत्री की कंट्रोवर्सी में रहने वाली फिल्म The Bengal Files , जिसको लेके दर्शक काफ़ी ज़्यादा एक्साइटेड हैं। इस फ़िल्म की रिलीज़ में हुई देरी ने इसकी हाइप को और ज़्यादा बढ़ा दिया है । इस फ़िल्म का ट्रेलर भी लोगो को काफ़ी पसंद आया और अब ये फ़िल्म 5 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ की जाएगी।
Jolly LLB 3
इसी कड़ी में अगली फ़िल्म है जॉली एलएलबी 3 , अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फ़िल्म का दर्शक काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार के रहे थे, आपको बात दे की पहले पार्ट में जॉली का किरदार अरशद वारसी ने निभाया था और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने , अब इस तीसरे पार्ट में दोनों दिग्गज साथ में नज़र आने वाले है। देखना और भी दिलचस्प होगा कि अब ये कहानी किस तरह से नया मोड़ लेगी । इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो ये फ़िल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।
Haunted 3D - Ghost of Past
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है 2011 की फ़िल्म हॉन्टेड 3D का सीक्वल, Haunted 3D - Ghost of Past, विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म से भी दर्शकों को काफ़ी उम्मीदें है, आपको बता दें की ये फ़िल्म 26 सितंबर को रिलीज़ होगी ।
Baghi 4
इसी कड़ी में चौथे नंबर पर है टाइगर श्रॉफ की बागी यूनिवर्स का चौथा पार्ट यानी Baghi 4, इस फ़िल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में टाइगर श्रॉफ नज़र आयेंगे, वहीं इस फ़िल्म में विलन के किरदार में संजय दत्त देखने को मिलेंगे । आपको बात दें कि इस फ़िल्म में सोनम बाजवा भी नज़र आएंगी जिसके बाद इस फ़िल्म का बज़ और ज्यादा बन चुका है । ये फ़िल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है ।
Ek Chatur Naar
इस कड़ी में आख़िरी नाम है एक चतुर नार, दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर इस फ़िल्म का जॉनर है डार्क कॉमेडी थ्रिलर, इस फ़िल्म की फर्स्ट लुक और टीज़र ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा था ।आपको बता दें कि ये फ़िल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।
Also Read: Friday OTT releases this week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ होगी ये धमाकेदार Movies और Series, देखें लिस्ट