Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Upcoming Smartphones August 2025: जानें अगस्त में कौन से स्मार्टफोन होंगे लॉन्च?

03:08 PM Jul 28, 2025 IST | Amit Kumar
Upcoming Smartphones August 2025

Upcoming Smartphones August 2025: बारिश के इस मौसम में न सिर्फ ताजगी है, बल्कि स्मार्टफोन कंपनियां भी कई नए और दिलचस्प फोन लॉन्च कर रही हैं। जुलाई में कई फोन्स मार्केट में आए और अब अगस्त में मोटोरोला, गूगल, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड्स कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स पेश करने वाले हैं। अगर आप इस महीने नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां जानें कौन-कौन से स्मार्टफोन्स आने वाले हैं।

यहां चेक करें Upcoming Smartphones August List

1. Google Pixel 10 launch date

Advertisement

Google 20 अगस्त को अपनी नई Pixel 10 सीरीज़ पेश करेगा, जिसमें चार मॉडल होंगे, Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL और Pro Fold। Pixel 10: इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा। बैटरी 4,970mAh की और प्रोसेसर Tensor G5 होगा। Pixel 10 Pro/XL: 50MP 48MP टेलीफोटो 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 16GB RAM और बड़ी स्क्रीन।

Pixel 10 Pro Fold: इस फोल्डेबल फोन में 6.4 इंच का बाहरी डिस्प्ले, 5,015mAh बैटरी और IP68 रेटिंग होगी,  जो पहली बार किसी फोल्डेबल फोन में मिलेगी। संभावित कीमतें ₹79,999 से ₹1,79,999 के बीच हो सकती हैं।

2. Vivo V60 5G India Launch

Vivo 12 अगस्त को Vivo V60 पेश करेगा, जो Vivo S30 का ग्लोबल वर्जन हो सकता है। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 4 होगा और बैटरी 6,500mAh की होगी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP का 3x ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस शामिल है। अनुमानित कीमत 37,000 से 40,000 रुपए के बीच हो सकती है।

3. Oppo Reno 14FS 5G price

Oppo भी अपनी Reno सीरीज़ में नया फोन Reno 14FS 5G लॉन्च करने वाला है। ये फोन जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में आ सकता है। इसमें 6.57 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और Android 15 आधारित ColorOS 15.0.2 होगा। फोन में 50MP 8MP 2MP का रियर कैमरा सेटअप होगा और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा होगा।

इसमें Google Circle to Search, Gemini AI और एडवांस्ड फोटो एडिटिंग जैसे फीचर्स भी होंगे। बैटरी 6,000mAh की होगी जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। IP69 रेटिंग वाला यह फोन डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा। कीमत यूरोप में लगभग ₹45,700 मानी जा रही है।

20 हजार की रेंज में यह स्मार्टफोन, iQOO Z10R को देंगे कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर

QOO ने अपने Z सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन iQOO Z10R भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपनी दमदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और आकर्षक डिजाइन के कारण पहले ही चर्चा में है। 29 जुलाई से यह स्मार्टफोन Amazon और iQOO E-Store पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन को ₹19,500 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस रेंज में यह तीन स्मार्टफोन iQOO Z10R को टक्कर दे सकते है। विस्तार से जानते है इन तीनों स्मार्टफोन के बारे में।

iQOO Z10R Feature

इस स्मार्टफोन में फीचर की भरमार देखने को मिलती है।

Nothing Phone 2Pro

 

Poco X7 5G

 

आगे पढ़ें-

Advertisement
Next Article