Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

90s में मचाई थी तबाही! अब ₹10.50 लाख में नए अवतार के साथ लौट आई ये कार, Thar को देगी कड़ी टक्कर!

02:38 PM Oct 28, 2025 IST | Amit Kumar
Upcoming Tata car in November 2025,credit (S-M)

Upcoming Tata car in November 2025: टाटा मोटर्स जल्द अपनी सबसे फेमस SUV Tata Sierra को नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि नई सिएरा नवंबर 2025 में पेश की जाएगी। 90 के दशक में अपनी अलग पहचान बना चुकी सिएरा अब एक आधुनिक डिजाइन, पावरफुल इंजन और नए फीचर्स के साथ वापसी करने वाली है।

Upcoming Tata car in November 2025: डिजाइन और लुक

नई Tata Sierra का डिजाइन पुरानी SUV की झलक दिखाता है, लेकिन इसमें कई मॉडर्न बदलाव किए गए हैं। इसका बॉक्सी सिल्हूट पहले जैसा ही है, जो इसे क्लासिक फील देता है। सामने की ओर ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स, और मस्कुलर बंपर SUV को दमदार रूप देते हैं। नीचे लगी मजबूत स्किड प्लेट इसे ऑफ-रोड लुक प्रदान करती है।

साइड से देखने पर इसमें नया अल्पाइन विंडो डिजाइन दिखता है, जो अब चार दरवाजों के साथ ज्यादा प्रैक्टिकल बन गया है। SUV में फ्लश डोर हैंडल, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और सटीक बॉडी लाइन्स SUV को प्रीमियम फिनिश देते हैं। पीछे की ओर स्लिम कनेक्टेड LED टेललैंप्स, रूफ स्पॉइलर, और बोल्ड SIERRA बैजिंग इसके लुक को पूरा करते हैं।

Advertisement
Upcoming Tata car in November 2025, credit (S-M)

Tata Sierra SUV: इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की बात करें तो नई सिएरा का केबिन पूरी तरह मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगा। इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा — एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक पैसेंजर स्क्रीन। डैशबोर्ड में प्रीमियम सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जबकि नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो इसे भविष्यवादी लुक देता है। सुविधाओं में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, JBL साउंड सिस्टम, और एंबियंट लाइटिंग जैसे कई हाई-टेक फीचर्स शामिल होंगे।

Upcoming Tata car in November 2025, credit (S-M)

Safety Features

सुरक्षा के मामले में भी नई सिएरा को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इसमें कई एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, और लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिलेगा। यह सिस्टम ड्राइविंग को न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा सुरक्षित भी बनाएगा।

Upcoming Tata car in November 2025, credit (S-M)

Engine and Performance

नई टाटा सिएरा दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी — पेट्रोल और डीजल।

इंजनपावरटॉर्कट्रांसमिशन
1.5L टर्बो पेट्रोल170 PS280 Nm6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT
1.5L डीजल118 PS260 Nm6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT

दोनों इंजनों के साथ मैनुअल (MT) और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। यह SUV पावर और स्मूद ड्राइविंग का अच्छा संतुलन पेश करेगी।

Upcoming Tata car in November 2025,credit (S-M)

Price and Competition

नई Tata Sierra की शुरुआती कीमत लगभग ₹10.50 लाख (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Honda Elevate, और Volkswagen Taigun जैसी मिड-साइज़ SUVs से होगा।

यह भी पढ़ें: ‘नया डिजाइन, एक्सटीरियर लुक….’, Hyundai Venue की पहली झलक जारी, बस ₹25,000 में कर सकेंगे बुकिंग

Advertisement
Next Article