Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली की फिटनेस पर अपडेट: दूसरे वनडे में खेलने के लिए तैयार

विराट कोहली फिट, कटक वनडे में खेलने के लिए तैयार

01:06 AM Feb 08, 2025 IST | Darshna Khudania

विराट कोहली फिट, कटक वनडे में खेलने के लिए तैयार

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ विराट कोहली घुटने की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले थे। अब वो कटक के वीसीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच से पहले फिट हो गए है। भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने खुद इस बात की पुष्टि की है कोहली दूसरे वनडे के लिए फिट हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दूसरे वनडे से पहले भारतीय बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने कहा, “कोहली फिट हैं, ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।”

Advertisement

विराट कोहली भारतीय टीम के साथ अभ्यास करते दिखे। पहले वनडे से पहले कोहली को घुटने में चोट लग गई थी और इसी कारण से वो टीम की प्लेइंग XI से बाहर हो गए थे। भारत के युवा बल्लेबाज़ शुबमन गिल जो वनडे में सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते है, तीसरे नंबर पर खेलने उतरे क्यूंकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने दो डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को फील्ड में उतारा।

जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की लेकिन वो अपने पहले वनडे मैच में एक मज़बूत प्रभाव डालने में विफल रहे। यशस्वी 5वें ओवर में महज़ 15 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय कप्तान रोहित भी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे और केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली। दोनों ने क्रमश 87 और 59 रन बनाए। वही अक्षर पटेल ने भी अहम योगदान दिया और 249 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम को जीत दिलाई।

Advertisement
Next Article