उपेन्द्र कुशवाहा ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पर किया हमला
श्रीकुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का हाल उस मजबूर व्यक्ति की तरह है जिसे कोर्ट से एक बार सजा मिली थी कि सजा के रूप में वह 100 प्याज खा, या 100 जूते।
05:26 PM Dec 15, 2019 IST | Desk Team
पटना : युवा रालोसपा द्वारा आयोजित सरदार पटेल की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश तय करें कि उन्हें किस तरफ रहना है नहीं तो उनकी हालत खराब हो जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहानी सुनाकर सीएम नीतीश पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की हालत ठीक वैसी ही हो गई है जैसे सजा के रुप में प्याज या जूते खाने वाले की हुई थी।
श्रीकुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का हाल उस मजबूर व्यक्ति की तरह है जिसे कोर्ट से एक बार सजा मिली थी कि सजा के रूप में वह 100 प्याज खा, या 100 जूते। वह आदमी पहले प्याज खाता हैं मगर उससे दिक्कत होने से फिर जूता की पेशकस करता हैं। मगर जूता से चोट लगने पर वह फिर से प्याज खाने को मजबूर हो जाता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था सरकार में आने के 3 महीने के बाद आपराध खत्म कर देंगे नही तो सत्ता से हट जायेगे।क्या हुआ क्यों नही हट रहे है।
उन्होंने कहा कि जेडीयू 2 नंबर की पार्टी हो चुकी है। सीएम नीतीश ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का लालच नहीं है। कुर्सी के लालच सोंचे बिना काम करना है तब जाकर जीत मिलेगी तब सत्ता के लालची को सत्ता से हटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा इसको लेकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जाना गलत है। जागरुकता फैलाने के लिए जनता को जोडऩे की जरुरत है इससे पैसा खर्च करने की क्या जरुरत है?
Advertisement
Advertisement