Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा का एलान, बीजेपी के खिलाफ अब जेडीयू बक्सर से खोलेगी मोर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में रह रहे है।

04:32 PM Oct 16, 2022 IST | Desk Team

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में रह रहे है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में रह रहे है। एनडीए से गठबंधन तोड़ना हो या फिर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम ही क्यों ना हो सीएम नीतीश पीछे नहीं रह रहे है। इसी बीच अब बीजेपी और जेडीयू ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी अब पटना सहित पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर आरक्षण विरोधी पोल खोल के तहत धरना का कार्यक्रम करेगी। 
Advertisement
वही, अब जेडीयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है। कुशवाहा ने दावा किया कि जेडीयू बक्सर से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली है और बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अबकी बार जीत नहीं मिलने वाली है। 
बीजेपी ने नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा 
इसी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को बीजेपी सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने जो चालाकियां दिखाई है, उसकी भी पोल खुलने वाली है। जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना होगा कि उन्होंने किस चतुराई के साथ अति पिछड़ों का आरक्षण खत्म किया है। 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खोली जेडीयू की पोल 
वही, प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि नीतीश कुमार हमेशा बोलते है कि कोर्ट जाएंगे। लेकिन कोर्ट कब से खुल गया है। वो जा क्यों नहीं रहे। बिहार सरकार साजिश के तहत काम कर रही है, ताकि नगर विकास की राशि मंत्रियों के पास रहे और मंत्री एवं अधिकारी मिलकर जनता का पैसा खा सके। हम ऐसा होने नहीं देंगे। उनकी ये चालाकियां हम लोगों के सामने नहीं चलेगी। 
 सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को दी सलाह 
हम आपको बता दें, पिछले दिनों विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी सीएम नीतीश को चेतावनी दी थी और कहा था कि ‘अब आप नीतीश बाबू बोरिया बिस्‍तर बांध लें। राजद ने आपकी विदाई की पूरी तैयारी कर ली है, जिसकी पूरी जानकारी जगदानंद सिंह ने पहले ही दे दी है। आपका क्या होगा इसकी पूरी कहानी लिखी जा चुकी है। आप संभल जाइए।
Advertisement
Next Article