उपेंद्र कुशवाहा का बयान, बोले-NDA की पहली शर्त है नीतीश कुमार की लीडरशिप
उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए नेतृत्व पर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि एनडीए की पहली शर्त ही नीतीश कुमार की लीडरशिप है।
04:31 PM Apr 11, 2022 IST | Desk Team
जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए नेतृत्व पर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि एनडीए की पहली शर्त ही नीतीश कुमार की लीडरशिप है। इसके साथ ही कुशवाहा ने ‘कम्यूनिकेशन गैप’ को आपसी बयानबाजी का कारण बताते हुए कहा कि इससे नुक्सान होता ही है।
Advertisement
जदयू के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि एनडीए की पहली शर्त नीतीश कुमार का नेतृत्व है। वे ही एनडीए के बिहार में नेता रहेंगे।
बड़ी पार्टिया कहलाने वालों ने नही “नीतीश सरकार ने 2016 में अशोक सम्राट जयंती पर अवकाश घोषित किया
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार मुख्यंत्री हैं और रहेंगे। इसमें कोई इफ-बट नहीं है। विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव में जदयू के कमजोर प्रदर्शन पर उन्होंने भी माना कि यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं है यह तो सच है। लेकिन, परिणाम बुरा भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाकी चुनाव से अलग किस्म का होता है। यहां वोटरों को लुभाने के लिए जनसमर्थन तो अपनी जगह है, लेकिन धनबल इसमें ज्यादा काम कर जाता है। कुछ जगहों पर ऐसा हुआ भी है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि परिणाम की समीक्षा की जाएगी।
कुशवाहा ने बोचहा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत का दावा करते हुए कहा कि वहां एनडीए ठीक स्थिति में है। उन्होंने राजद के जीत के दावे पर कहा कि विपक्ष पहले भी ऐसा दावा किया है और हार हुई है।
Advertisement