W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगर आप भी यूज करते हैं Google Pay या PhonePE, सालभर में बदल लें UPI पिन

07:34 AM May 03, 2024 IST | Aastha Paswan
अगर आप भी यूज करते हैं google pay या phonepe  सालभर में बदल लें upi पिन

UPI: आज के समय हर कोई UPI का इस्तोमाल करता है। वे लोग Google Pay या PhonePE का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। आपकी छोटी सी लापरवाही से आपका बैंक खाता तुरंत खाली हो सकता है।

बदल लें UPI पिन

भारत में ऑनलाइन पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के आने के बाद तो लोग जेब में नकदी डालकर बाजार जाना बोझ समझने लगे हैं। Google Pay और Phonepe से कहीं भी और कभी भी भुगतान बहुत आसान हो गया है। देश में बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर सड़क किनारे फल-सब्‍जी और पान-तंबाकू बेचने वाली रेहडियों पर भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

बढ़ रहे हैं ऑनलाइन फ्रॉड के मामले

ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। आपकी छोटी सी लापरवाही से आपका बैंक खाता तुरंत खाली हो सकता है। अगर आप यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे और फोनपे यूजर्स हैं, तो आपको अपने यूपीआई पिन (UPI PIN) का इस्‍तेमाल संभलकर करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका पिन पासवर्ड चोरी न हो तो आपको एक ही पिन का इस्‍तेमाल लंबे समय तक नहीं करना चाहिए। एक ही पिन का इस्‍तेमाल लंबे समय तक करने से इसके चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे बदलें Google Pay पिन

  • गूगल पे ऐप ओपन करें।
  • अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • अब बैंक अकाउंट पर टैप करें। अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट UPI पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को चुनें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, इन पर टैप करें।
  • अब ‘Change UPI PIN’ का ऑप्शन दिखेगा।
  • अपना मौजूदा पिन डालें।
  • फिर नया पिन डालने का विकल्‍प आएगा. नया पिन डालें।
  • इसके बाद नए पिन को दोबारा डालकर कंफर्म करें।
  • आपका पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा

PhonePe पिन बदलने का यह है तरीका

  • सबसे पहले PhonePe ऐप खोलें।
  • PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • Payment Methods section के दाईं की ओर स्क्रॉल करें।
  • उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से OTP भेजा जाएगा।
  • मोबाइल पर आए इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद कंफर्म बटन पर टैप करें।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×