For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत के इस पड़ोसी देश में भी लागू हुई UPI सर्विस

06:11 PM Mar 09, 2024 IST | Nisha Pathak
भारत के इस पड़ोसी देश में भी लागू हुई upi सर्विस

Online Payment: भारत के साथ-साथ नेपाल में भी UPI पेमेंट सर्विस शुरू हो गई है। अब नेपाल में भारतीय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस लागू हो गई है। ऐसे में आप सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यानि अगर आप नेपाल घूमने जाना चाहते हैं तो अब करेंसी लेंज करवाने के झंझट से आप बच जाएंगे। आइए इस खबर को विस्तार से जान लेते हैं।

नेपाल में शुरु हुई UPI सर्विस

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और फोनेपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने मिलकर नेपाल में पेमेंट गेटवे का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि नेपाल जाने वाले भारतीय अपने स्मार्टफोन पर यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर-कोड बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। ऐसे में अब यूपीआई भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए शुरू हो गई है।

इन देशों लागू है UPI सर्विस

भारतीय यूपीआई सर्विस नेपला के अलावा सिंगापुर, कनाडा, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों में उपलब्ध है। बता दें कि पूरे भारत में यूपीआई सर्विस को रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि अब एनपीसीई विदेश में भी यूपीआई सर्विस का प्रचार-प्रसार कर रही है, जिससे विदेश जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए NPCI अन्य देश की सरकार के साथ संपर्क में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×