अभिषेक बच्चन के 2 महीने बाद घर लौटने पर , बेटी आराध्या का गिफ्ट देख हो गए इमोशनल
NULL
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग मूवी मनमर्जियां की शूटिंग करके घर लौटे तो बेटी आराध्या ने एक खास तोहफा अपने पापा को दिया जिसे अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग मूवी मनमर्जियां की शूटिंग करके घर लौटे तो बेटी आराध्या ने एक खास तोहफा अपने पापा को दिया जिसे अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बता दें कि पापा अभिषेक के घर लौटने पर उनकी 6 साल की बेटी आराध्या ने उन्हें सरप्राइज गिफ्ट में एक हैंड रिटन स्पेशल नोट दिया है।
जिसमें उन्होंने आई लव यू पापा लिखा था। आराध्या के द्वारा लिखा गया यह स्पेशल नोट अभिषेक बच्चन के ऑफिस में लगा हुआ था।
जैसे ही वह दो महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे तब उन्हें हाथों से लिखा यह स्पेशल नोट मिला। बेटी का यह नोट देख अभिषेक काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, “जब आप 2 महीने बाद ऑफिस जाए और बेटी ने आपके लिए एक नोट छोड़ा हो #mydaughterbestest।”
जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी और 2011 में इनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। फिलहाल आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे