W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Supreme Court का YouTube चैनल हैक : मचा हड़कंप, क्रिप्टोकरेंसी का विज्ञापन आया सामने

12:29 PM Sep 20, 2024 IST | Saumya Singh
supreme court का youtube चैनल हैक   मचा हड़कंप  क्रिप्टोकरेंसी का विज्ञापन आया सामने

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है, जिससे हड़कंप मच गया है। हैक किए गए चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का विज्ञापन वीडियो दिखाया जा रहा है। एक्सआरपी, जो यूएस-बेस्ड कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित की गई है, का यह विज्ञापन चैनल की प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।

Advertisement

Highlight : 

Advertisement

  • सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हुआ हैक
  • यूट्यूब चैनल हैक होने से मचा हड़कंप
  • चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का विज्ञापन वीडियो दिखाया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल आमतौर पर संवैधानिक पीठों के सामने सुनवाई में सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मुद्दों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस की सुनवाई को भी इसी चैनल पर लाइव दिखाया गया था। इस घटना से न केवल न्यायपालिका की सुरक्षा में चिंगारी लगी है, बल्कि यह तकनीकी सुरक्षा में भी एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा करती है। न्यायालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी XRP का ऐड - Supreme Court of India YouTube channel hacked showing ads of XRP an US cryptocurrency - AajTak

भारत के सर्वोच्च न्यायालय का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है, जिससे अब चैनल पर 'Supreme Court Of India' की जगह 'Ripple' नाम का चैनल सामने आ रहा है। पहले जहां सुप्रीम कोर्ट से जुड़े महत्वपूर्ण वीडियो अपलोड होते थे, अब वहां क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कंटेंट दिखाई दे रहा है।

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी XRP का ऐड - Supreme Court of India YouTube channel hacked showing ads of XRP an US cryptocurrency - AajTak

सुप्रीम कोर्ट ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से संवैधानिक पीठों की सुनवाई को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था, जिसे न्याय के अधिकार के तहत महत्वपूर्ण माना गया। चैनल की हैकिंग की जानकारी सामने आने के बाद, सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। हाल के वर्षों में, स्कैमर्स द्वारा लोकप्रिय चैनलों की हैकिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, और 'Ripple' ने अपने CEO का प्रतिरूपण रोकने में विफल रहने पर YouTube पर मुकदमा भी दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट के चैनल की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×