Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UPSC IFS रिजल्ट जारी, जानें कितने उम्मीदवार हुए पास, यहां करें चेक

जानें UPSC IFS रिजल्ट में कितने उम्मीदवार हुए पास

11:52 AM May 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya

जानें UPSC IFS रिजल्ट में कितने उम्मीदवार हुए पास

UPSC ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 143 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में 143 उम्मीदवारों को सफलता हाथ लगी है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद अब सफल उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी गई है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी – पहले चरण की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटरव्यू 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में 143 उम्मीदवारों को सफलता हाथ लगी है।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

सबसे पहले upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

‘नया क्या है’ सेक्शन पर क्लिक करें।

“Indian Forest Service Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने खुलने वाली PDF में ‘Ctrl F’ दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।

Advertisement

कनिका अनभ रैंक 1

बता दें कि UPSC आईएफएस में जज की बेटी ने परचम लहराया है। इस एग्जाम में झारखंड के रांची की रहने वाली कनिका अनभ ने रैंक 1 पाकर देशभर में टॉप किया है। कनिका का स्कूलिंग रांची से हुई है। कनिका जवाहर विद्या मंदिर श्यामली से पढाई की है। स्कूलिंग के बाद कनिका दिल्ली आ गई। दिल्ली के मिरांडा हाउस से स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद वो JNU से भी पढाई कर चुकी हैं। कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा प्रींसिपल डिस्ट्रिक्ट जज से रिटायर हो चुके हैं। उनकी माता हाउसवाइफ हैं।

नीचे देखें टॉपर्स लिस्ट

4117694 कनिका अनभ

1402724 खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार

0308478 अनुभव सिंह

0508155 जैन सिद्धार्थ पारसमल

0316502 मंजुनाथ शिवप्पा निडोनी

0104385 संस्कार विजय

0814973 मयंक पुरोहित

0323525 सनीश कुमार सिंह

0409479 अंजली सोंधिया

1512806 सत्य प्रकाश

अहमदाबाद के चंदोला में गरजा बुलडोजर, 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि होगी साफ

Advertisement
Next Article