Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उर्फी जावेद बनी कास्टिंग काउच का शिकार?, एक्ट्रेस को बड़े रेस्ट्रॉन्ट से बेइज्जत कर निकाला था बाहर

उर्फी ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का वो घिनोना सच है, जिसे लोग अक्सर छिपाने की कोशिश करते है। लेकिन अब ये शब्द बड़ा ही आम हो गया है क्योकि आए दिन इसके किस्से सामने आ रहे है।

12:57 PM Jul 21, 2022 IST | Desk Team

उर्फी ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का वो घिनोना सच है, जिसे लोग अक्सर छिपाने की कोशिश करते है। लेकिन अब ये शब्द बड़ा ही आम हो गया है क्योकि आए दिन इसके किस्से सामने आ रहे है।

उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है। उनके फैशन सेंस ने उन्हें पूरी दुनिया मे मशहूर कर दिया है। अब इस टीवी एक्ट्रेस के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सुनाई देते है। हाल ही मे रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस और भी ज़्यादा लाइमलाइट मे आ गयी। वही अब उर्फी ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 
Advertisement
आपको बता दे, अब तक कई एक्ट्रेस इस मुद्दे पर मुखर होकर अपने साथ हुई ऐसी घटनाओ के बारे मे दुनिया के सामने बात कर चुकी है। कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का वो घिनोना सच है, जिसे लोग अक्सर छिपाने की कोशिश करते है। लेकिन अब ये शब्द बड़ा ही आम हो गया है क्योकि आए दिन इसके किस्से सामने आ रहे है। 
ऐसे मे अब एक रीसेंट इंटरव्यू में उर्फी ने कास्टिंग काउच पर बात की। साथ ही यह भी बताया कि लोग उन्हें गरीब कहकर किस तरह से बेइज्जती करते थे। उर्फी जावेद पहले भी बता चुकी हैं कि उनके पिता का रवैया उनके साथ, उनकी मां और बहनों के लिए भी अच्छा नहीं था। वह भागकर मुंबई आई थीं। यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था। उर्फी ने अब बताया, ‘एक वक्त था जब मेरे पास घर नहीं था। मैं पार्क में सोती थी। सर्दियों में मैं बिना रजाई के फर्श पर सोई हूं। जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को लकी समझती हूं। कई बार अपनी जान देने का विचार भी आया पर गर्व है कि ऐसा नहीं किया। मैं आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर थी।’ 
उर्फी ने बताया कि लोग उनके बारे में घटिया बातें बोलते थे। लोग बोलते थे, ‘तू तो साइड रोल करती रह जाएगी, तू तो ऐसी ही है, तू गरीब है। एक घटना को याद करते हुए उर्फी ने बताया, मुझे याद है, एक बार मै बड़े रेस्ट्रॉन्ट में गई थी जहां सारे बड़े स्टार्स जाया करते थे। ये नया खुला था। वहां एक वेटर था जिसने मेरी बेइज्जती की और कहा कि मैं मेंबर नहीं हूं। उसने मुझे वहां से जाने को कहा, हर कोई देख रहा था। यह मेरे लिए बहुत शर्मिंदा होने वाला पल था। इन घटनाओं ने मुझे मजबूत बना दिया है।
उर्फी ने कास्टिंग काउच पर भी बात की। वह बताती हैं, ‘ईमानदारी से कहूं तो टीवी इंडस्ट्री में मुझे कभी ये सब अनुभव नहीं हुए। ये काफी क्लीन इंडस्ट्री है। एक- दो घटनाएं हुई हैं तो एक इंसान के लिए मैं पूरी इंडस्ट्री को ब्लेम नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि ये हर एक लड़की के साथ हुआ होगा। उसको किसी न किसी ने कहा होगा कि ये कर दो, आपको मेरे साथ सोना पड़ेगा। इस इंडस्ट्री में हर लड़की को आखिर मे इसका अनुभव करना होगा। यह बहुत ऑब्वियस है और इसमें बड़े नाम शामिल हैं।’ 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं अभी भी लकी हूं, मैं फंसी नहीं किसी के जाल मे। मैं एक तेज़  लड़की हूँ। मैंने अपनी डिग्निटी और इंटीग्रिटी बनाए रखी। एक व्यक्ति के तौर पर बहुत कुछ आप पर भी निर्भर करता है, आपके पास ना कहने का ऑप्शन होता है।’
Advertisement
Next Article