Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लिप फिलर्स हटवाकर Urfi Javed ने बिगाड़ा अपना चेहरा, बोली: "डॉक्टर कुछ नहीं..."

03:05 PM Jul 21, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी रिएलिटी शो और अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह अपने कपड़ों या स्टेटमेंट को लेकर नहीं, बल्कि एक ऐसे कदम को लेकर चर्चा में है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बता दें, उर्फी ने हाल ही में अपने लिप फिलर्स हटवा लिए हैं। इस प्रोसेस के बाद उनके होठों की हालत देखकर फैंस चौंक गए हैं। उर्फी ने खुद इस प्रोसेस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो चुका है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बीते रविवार, 20 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने लिप फिलर्स को हटवाते हुए नजर आईं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस प्रोसेस के बाद उनके होंठ काफी सूज गए थे और तकलीफ साफ झलक रही थी। इस पोस्ट के साथ उर्फी ने लिखा, “नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है। मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है क्योंकि ये हमेशा से गलत जगह पर लग गए थे। मैं इन्हें दोबारा लगवाऊंगी, लेकिन इस बार नेचुरल तरीके से। मैं फिलर्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन फिलर्स हटवाना काफी दर्दनाक होता है।”

फैंस को दी सलाह

उर्फी ने इस एक्सपीरयंस को शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स को भी एक ज़रूरी मैसेज दिया है। उन्होंने लिखा, “अगर आप भी फिलर्स करवाने की सोच रहे हैं तो प्लीज किसी अच्छे डॉक्टर के पास ही जाएं। सिर्फ फैंसी क्लीनिक में जाकर भरोसा न करें। कई बार ये डॉक्टर सही गाइड नहीं करते।” उनके इस बयान के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सरहाया जा रहा है।

सेलेब्स और फैंस ने किया रियेक्ट

जैसे ही उर्फी ने यह वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "Ouch!" वहीं उर्फी की बहन उरूषा जावेद ने रियेक्ट किया "उम्मम्म..." एक फैन ने कमेंट में लिखा, "ये सब दिखाने के लिए हिम्मत चाहिए।" वहीं एक यूजर ने इमोशनल होकर लिखा, "प्लीज अब कोई फिलर मत करवाना, आप वैसे ही खूबसूरत हो।"

Advertisement

 

कब कराया था पहला फिलर

उर्फी (Urfi Javed) ने एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया कि उन्होंने महज 18 साल की उम्र में अपने लिप फिलर्स करवाए थे। उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं अपने फिलर्स हटवा रही हूं। इतने सालों में मैंने कभी खुद को बिना पाउट के नहीं देखा था। लेकिन मैं एक हफ्ते में इन्हें दोबारा लगवाऊंगी।”

शेयर की हैं ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरें

यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने अपने चेहरे में किए गए बदलावों को लेकर खुलकर बात की हो। 2023 में उन्होंने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उन्होंने दिखाया था कि 2016 और 2017 के बीच जब उन्होंने लिप फिलर्स करवाए थे, तब उनके चेहरे में कितना बदलाव आया था।

बता दें, उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। चाहे सोशल मुद्दों पर बोलना हो या फिर अपने शरीर और लुक्स में किए गए बदलावों को स्वीकारना, उर्फी ने कभी भी खुद को छिपाने की कोशिश नहीं की। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उर्फी सिर्फ बोल्ड फैशन ही नहीं, बल्कि अपने कॉन्फिडेंस के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के Semi Finale में Elvish Yadav ने अनाउंस की अपनी Shaadi की Date, आखिर कौन है लड़की?

Advertisement
Next Article