Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शीजान खान के सपोर्ट में उतरी उर्फी जावेद, बोलीं- ‘हो सकता है उसने धोखा दिया हो लेकिन...’

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इस वक्त पूरे देश में गर्माया हुआ है। इतनी छोटी सी उम्र में तुनिषा ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस केस में आए दिन कोई न कोई अपडेट आता रहता है। जहां एक तरफ शीजान को तुनिषा की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो वहीं उर्फी शीजान के सपोर्ट में उतर आई है।

10:15 AM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इस वक्त पूरे देश में गर्माया हुआ है। इतनी छोटी सी उम्र में तुनिषा ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस केस में आए दिन कोई न कोई अपडेट आता रहता है। जहां एक तरफ शीजान को तुनिषा की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो वहीं उर्फी शीजान के सपोर्ट में उतर आई है।

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशनसेंस की वजह से लाइमलाइट
में बने रहना अच्छे से जानती है। अक्सर अपने बेहद बोल्ड आफटफिट की वजह से ट्रोल
होने वाली उर्फी ट्रोलर्स को भी मुहतोड़ जवाब देती नजर आती है, लेकिन इस बार
उन्होंने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस पर एक ऐसा चौंकाने वाली बयान दिया है जिसे सुनने
के बाद हर कोई हैरान है।

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा
शर्मा सुसाइड केस इस वक्त पूरे देश में गर्माया हुआ है। इतनी छोटी सी उम्र में तुनिषा
ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस केस में आए दिन कोई न कोई अपडेट आता
रहता है। जहां एक तरफ शीजान को तुनिषा की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो वहीं
उर्फी शीजान के सपोर्ट में उतर आई है।

उर्फी जावेद अपनी
इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो लिखती हैं
, ‘मेरे तुनिषा केस पर दो शब्द, हां वो गलत हो सकता है। हो सकता है उसने तुनिषा
को धोखा दिया हो लेकिन हम उसे उसकी सुसाइड जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम किसी को
जबरदस्ती अपने साथ ठहरने पर मजबूर नहीं कर सकते अगर वो नहीं करना चाहते हैं तो।

इसके साथ ही उर्फी कहती है, इस दुनिया में
कोई इतना खास नहीं है जिसके लिए अपनी जान दे दी जाए। कभी-कभी लगता है कि ये दुनिया
का अंत है लेकिन मेरा यकीन मानो ऐसा नहीं है। ऐसे में उन लोगों के बारे में सोचो
जो आपको चाहते हैं और खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करने की कोशिश करते रहो। खुद का
हीरो बनिए। सुसाइड से
जो पीछे रह जाते
हैं वो ज्यादा
सफर करते हैं।

बता दें कि तुनिषा
ने 24 दिसंबर को मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी। तुनिषा की सुसाइड के बाद से उनके
कोस्टार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शीजान खान जेल कस्टडी में है। तुनिषा के परिवारवालों
ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने
का आरोप है और इसी बीच अब उर्फी जावेद शीजान का बीट बचाव करती नजर आ रही है।

Advertisement
Next Article