उर्फी जावेद ने दूसरे के हाथों से ढकी अपनी इज्जत! एक्ट्रेस ने न्यूड फोटोशूट के दौरान कर दी सारी हदे पार
छोटे परदे की फेमस और अजीबो-गरीब फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन ट्रॉल्लिंग की शिकार होती रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस इंटरनेट पर ऐसी हरकते करती रहती हैं जिसके कारन उनके लोगों की जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हैं। वही उर्फी का अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो अपलोड हुआ हैं। जो इंटरनेट पर पूरी तरह से तहलका मचा रहा हैं। वही उर्फी का ये नया वीडियो देख लोगों का तो यही कहना हैं की इस बार उर्फी जावेद ने सारी हदे पार कर दी हैं।
01:56 PM Nov 11, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे की फेमस और अजीबो-गरीब फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन ट्रॉल्लिंग की शिकार होती रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस इंटरनेट पर ऐसी हरकते करती रहती हैं जिसके कारन उनके लोगों की जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हैं। वही उर्फी का अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो अपलोड हुआ हैं। जो इंटरनेट पर पूरी तरह से तहलका मचा रहा हैं। वही उर्फी का ये नया वीडियो देख लोगों का तो यही कहना हैं की इस बार उर्फी जावेद ने सारी हदे पार कर दी हैं।

दरअसल उर्फी जावेद की जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें उर्फी ने कोई कपड़े नहीं पहने हैं। उर्फी एक सफेद स्टूल पर बैठी हुई हैं और बैकग्राउन्ड भी सफेद है। उर्फी के बाल बंधे हुए हैं, हाथों और गले में कोई ऐक्सेसरीज नहीं हैं और इसलिए सभी का ध्यान उनके ‘आउटफिट’ पर है। वही इस दौरान उर्फी टॉपलेस और ब्रालेस हैं और अपनी इज्जत को ढकने के लिए उर्फी ने किसी और के हाथों को यूज किया है।

इस वीडियो का सबसे ज्यादा हैरान करने वाला एस्पेक्ट यही है कि अपने ब्रेस्ट्स को कवर करने के लिए उर्फी ने न ही कपड़ों या किसी चीज का इस्तेमाल किया है और न ही अपने हाथों का। उर्फी की इज्जत किसी दूसरे शख्स के हाथों ने ढकी है। उर्फी का ये वीडियो देख साफ़ पता चल रहा हैं की किसी ने ब्लू कलर की ग्लब्स पहन उर्फी के ब्रेस्ट्स को कवर किया है। वही इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा हैं की ‘हेल्पिंग हैंड्स’
Advertisement
वही उर्फी की इस वीडियो की इंटरनेट पर जमकर आलोचना हो रही हैं। लोग एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुनते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हैं- ‘पागलपंती की भी हद होती हैं,इसको कोई इंडिया से बहार भगा दो यार’। तो वही एक यूजर ने लिखा हैं की – ‘बस ये हाथ का साथ कभी न छूटे’। वही एक यूजर ने कमेंट कर ये तक लिख डाला की ‘अब तो धरती का विनाश तय ‘हैं।




वही ये पहली बार नहीं हैं जब उर्फी को इस तरह के कमैंट्स सुनने को मिल रहे हैं। बल्कि अक्सर एक्ट्रेस के फोटो और वीडियो करते के साथ ही उन्हें ऐसी ही कमेंटस का सामना करना पड़ता हैं।

हालांकि उर्फी ने खुद इस बात को कितनी बार कह चुकी हैं की मुझे इन सब कमैंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं,मुझे पता हैं मैं क्या कर रही हूँ।
Advertisement
Advertisement

Join Channel