For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Urfi Javed ने Ex बॉयफ्रेंड Paras Kalnavat संग जमकर लगाए ठुमके, दोनों की केमेस्ट्री देख नेटिजन्स हुए कन्फ्यूज

अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में उर्फी जावेद और उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत पहुंचे हुए थे, जिनके साथ उर्फी ने जमकर ठुमके लगाए।

04:12 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में उर्फी जावेद और उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत पहुंचे हुए थे, जिनके साथ उर्फी ने जमकर ठुमके लगाए।

urfi javed ने ex बॉयफ्रेंड paras kalnavat संग जमकर लगाए ठुमके  दोनों की केमेस्ट्री देख नेटिजन्स हुए कन्फ्यूज

लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोर ही
लेती है। हाल ही में अंजलि अरोड़ा के जन्मदिन के मौके पर उनकी बर्थडे पार्टी में
कई जाने माने सितारों ने शिरकत की। पार्टी तो थी अंजलि अरोड़ा की, लेकिन अक्सर
अपने अतरंगी कपड़ों से सबको चौंकाने वाली उर्फी जावेद ने यहां भी पूरी लाइमलाइट
चुरा ली। उर्फी के आउटफिट तो चर्चा में रहे ही, लेकिन यहां पर उर्फी के एक डांसिंग
वीडियो की चर्चा और भी ज्यादा हो रही है।

अंजलि अरोड़ा की
बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अंजलि
अरोड़ा रेड कलर की ड्रेस में काफी हॉट और सिजलिंग लग रह थी। इस लुक की लोगों ने भी
जमकर तारीफ की, लेकिन हमेशा की तरह उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी ड्रेस और लुक की
वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। साथ ही इस पार्टी में उर्फी जावेद के एक्स बॉयफ्रेंड
पारस कलनावत पहुंचे हुए थे, जिनके साथ उर्फी ने जमकर ठुमके लगाए।

अंजलि अरोड़ा की
बर्थडे पार्टी से उर्फी जावेद और पारस कलनावत का डांसिंग वीडियो जमकर वायरल हो रहा
है। पार्टी में दोनों ने खूब डांस किया और मस्ती की। वीडियो में उर्फी और पारस
सैटर डे- सैटर डे गाने पर जमकतर थिरकते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में जिस तरह
से दोनों दिल खोलकर डांस कर रहे थे, ये देखकर अब यूजर्स भी कई तरह के सवाल कर रहे
है।

उर्फी और पारस के
इस वीडियो पर किसी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,‘इन दोनों का
पैचअप हो गया क्या’, तो वहीं किसी ने लिखा,’ इसका कोई दीन धर्म नहीं है,एक्स के साथ डांस कर
रही है’, तो वहीं किसी ने लिखा,’इनका तो शायद से ब्रेकअप हो गया था ना’

Urfi Javed and ex Paras Kalnawat pose and dance together at Anjali Arora's  birthday bash; Exclusive Pics - Times of India

बता दें कि इससे पहले पारस कलनावत उर्फी जावेद के बर्थडे में भी शामिल हुए थे, जिसके बाद लोगों को
यहीं लग रहा था कि दोनों का पैचअप हो गया है और अब अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी
में भी इस तरह से दोनों का साथ में डांस करना इस ओर ही इशारा कर रहा है कि शायद अब
दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई है और दोनों दोबारा से साथ आ गए है।  

Urfi Javed Cheers For Ex-BF Paras Kalnawat For His Jhalak Performance-Urfi  Javed Cheers For Ex-BF Paras Kalnawat For His Jhalak Performance

उर्फी जावेद ने कहा, ’ईमानदारी से कहूं तो अब हम दोस्त हैं। हमने कभी
एकसाथ काफी समय बिताया है, इसलिए प्यार कभी
नहीं जाता। जब मैं प्यार कहती हूं, तो मेरा मतलब
दोस्ती से होता हैउर्फी ने भले ही अपने जवाब में पारस को अपना दोस्त बताया हो,
लेकिन दोनों का ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है और इसमें दोनों की
केमेस्ट्री अब लोगों को कन्फ्यूज कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×