For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Urfi Javed ने गैलेक्सी स्टाइल ड्रेस पहनकर निभाया अपना वादा, साइड लुक देख लोगों के छूटे पसीने

उर्फी जावेद सोशल मीडिया स्टार हैं और हमेशा अपने आउटफिट्स से सभी को हैरान कर देती हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में गैलेक्सी के लुक का आउटफिट पहना। उर्फी ने पहले ही बता दिया था कि वह ऐसा ड्रेस पहनेंगी।

11:09 AM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

उर्फी जावेद सोशल मीडिया स्टार हैं और हमेशा अपने आउटफिट्स से सभी को हैरान कर देती हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में गैलेक्सी के लुक का आउटफिट पहना। उर्फी ने पहले ही बता दिया था कि वह ऐसा ड्रेस पहनेंगी।

urfi javed ने गैलेक्सी स्टाइल ड्रेस पहनकर निभाया अपना वादा  साइड लुक देख लोगों के छूटे पसीने

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद हमेशा अपने लुक्स और आउटफिट्स से सभी को हैरान कर
देती हैं। फोटोज, बोरी, कैंडी, बिजली की तार, रेजर से लेकर
पत्थर तक के आउटफिट्स बनाए हैं। उर्फी सोशल मीडिया स्टार बन हैं और लोग उनके
अतरंगी आउटफिट्स के लिए उन्हें काफी फॉलो भी करते है। उर्फी ज्यादातर अपने ड्रेस
की वजह से ट्रोलिंग का शिकार बन जाती है लेकिन इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं
पड़ता है।

Urfi Javed made dress from Sack, see video IG News | IG News

हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की थी जिसमे
गैलेक्सी नजर आ रही थी। उस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को एक
मैसेज भी दिया था उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही ऐसा आउटफिट बनाएंगी। ऐसे में
उर्फी ने अब अपने फैंस का दिया वादा पूरा कर लिया है। सोशल मीडिया पर उर्फी एक
वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह गैलेक्सी स्टाइल ड्रेस पहने दिख
रही हैं।

When It Is Urfi Javed, It's Definitely Not Your Ordinary Shirt Dress That  She Has Got On

इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से उर्फी का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया गया
है जिसमें वह गैलेक्सी प्रिंट का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। हालांकि हर बार की
तरह वह इस शार्ट ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगाना नहीं भूली हैं। उर्फी ने अपने
आउटफिट को साइड से ट्रांसपेरेंट रखा है। उर्फी का यह अवतार देखने के बाद हर किसी
की नजरें बस उन्हीं पर अटक गई हैं क्योंकि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि उर्फी ने
साइड में कुछ नहीं पहना है।

वीडियो में उर्फी जावेद पैपराजी से बात करती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी सभी को
अपने फोन में गैलेक्सी वाली फोटो दिखाते हुए कहती हैं, ‘कल मैंने एक फोटो पोस्ट की थी गैलेक्सी की उसी से ये लुक इंस्पायर है। मैंने
अपने सर में भी चांद तारे लगाए हैं।‘ उर्फी का यह लुक सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उर्फी के लुक की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ को उनका यह लुक
पसंद नहीं आया। एक यूजर ने उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘ये सब क्या देखना पड़ा रहा है‘, तो दूसरे ने लिखा, ‘पता नहीं लोग क्यों उर्फी को खूबसूरत बताते हैं।‘ वहीं, एक यूजर ने उर्फी के सपोर्ट में लिखा, ‘इतनी नफरत क्यों वो आपकी पर्सनल लाइफ को कुछ नहीं कर रही है,
जो उसे अच्छा लगता है करने दो।‘

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×