राहुल गांधी से तुलना करने पर आग बबूला हुई उर्फी जावेद, BJP नेता को लगाई जमकर फटकार
मॉडल और अभिनेत्री उर्फी जावेद गुजरात के एक BJP कार्यकर्ता द्वारा अपनी तुलना राहुल गांधी से किए जाने पर भड़क गईं। उन्होंने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया …और विवाद शुरू हो गया है।
04:53 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक्स के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं। उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह हमेशा ही कुछ ऐसा पहनकर लोगों के सामने आ जाती हैं जिसके बारे में लोग अपने सपने में भी कभी नहीं सोच सकते हैं। अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से अदाकारा ज्यादातर ट्रोलिंग का भी शिकार भी होती है।
Advertisement

मगर, ट्रोलर्स और हेटर्स से किस तरह निपटाना उर्फी जावेद को अच्छी तरह से आता है। आए दिन सोशल मीडिया पर उर्फी किसी ना किसी को खरी खोटी सुनाची नजर आती हैं। टीवी एक्ट्रेसेस और जाने-माने लेखक चेतन भगत तक को उर्फी ने आड़े हाथों लिया हुआ है। वहीं अब एक और शख्स को उर्फी से पंगा लेना भारी पड़ गया है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर उसकी जमकर क्लास लगाई है।

Advertisement
इस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई स्टार्स तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर चुके हैं। राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में केवल टी-शर्ट पहनकर एक शहर से दूसरे शहर पैदल चल रहे हैं जिस वजह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। राहुल को इसी बात कोल लेकर हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना उर्फी से कर दी है।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बीजेपी कार्यकरता दिनेश देसाई ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अगर ठंड में एक टी-शर्ट पहनने की वजह से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने लायक हो सकता है तो फिर उर्फी जावेद तो अमेरिका की राष्ट्रपति होनी चाहिए।’इसके साथ ही उन्होंने ने लॉफिंग इमोजी भी बनाई। वहीं अपना मजाक उड़ता देख उर्फी जावेद भी कहा चुप बैठने वाली थी।

जैसे ही दिनेश के ट्वीट पर उर्फी की नजर पड़ी वैसे ही उर्फी ने उन्हें मुहंतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी के बारे में नहीं जानती, लेकिन मैं आपसे ज्यादा अच्छी पॉलिटिशियन हो सकती हूं। मेरे राज में एक भी औरत को उसके कपड़ों को लेकर इंसल्ट नहीं किया जाएगा। क्या इसी तरह की राजनीति आप लोग करना चाह रहे हैं? अपनी बातें मनवाने के लिए एक महिला की इज्जत उछाल रहे हैं?’

इतना ही नहीं ये विवाद यही नहीं रुका उर्फी की बातों का जवाब देते हुए बीजेपी कार्यकर्ता ने फिर से ट्वीट कर लिखा, ‘ भारत की संस्कृति और महिला सम्मान से इन महोदया को कुछ लेना-देना नहीं है। हमारे लिए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई प्रेरणास्रोत हैं, आपके सोशल मीडिया के फोटोज और वीडियो नहीं।’ हालांकि अभी तक इस ट्वीट पर उर्फी की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है मगर उर्फी इतनी आसानी से शांत बैठने वालों में से नहीं है। अब देखना होगा कि उर्फी आगे क्या पलटवार करती हैं।
Advertisement