Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रील बनाने के चक्कर में उर्फी जावेद से हो गई बड़ी गलती, नुक्सान देख खुद एक्ट्रेस के उड़ गए होश

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर लोगो को अपने फैशन से चौंका देती है। लेकिन इस बार खुद उर्फी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एक्ट्रेस के एक करीबी पर बीच सड़क गाडी चढ़ गई जिसके बाद वो सदमे में है। आपको बता दे जिसके साथ ये बूरा, डरावना हादसा वो हमेशा ही उर्फी के साथ रहता है 24 घंटे।

02:55 PM Jun 27, 2022 IST | Desk Team

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर लोगो को अपने फैशन से चौंका देती है। लेकिन इस बार खुद उर्फी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एक्ट्रेस के एक करीबी पर बीच सड़क गाडी चढ़ गई जिसके बाद वो सदमे में है। आपको बता दे जिसके साथ ये बूरा, डरावना हादसा वो हमेशा ही उर्फी के साथ रहता है 24 घंटे।

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर लोगो को अपने फैशन से चौंका देती है। लेकिन इस बार खुद उर्फी को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे, उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हर रोज़ वो कुछ न कुछ कपड़ो को लेकर एक्सपरिमेंट करती है और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो या वीडियो पोस्ट करती है। लेकिन अब लगता है उर्फी सोशल मीडिया पर नहीं दिखेंगी। 
Advertisement
दरअसल, एक्ट्रेस के एक करीबी पर बीच सड़क गाडी चढ़ गई जिसके बाद वो सदमे में है। आपको बता दे जिसके साथ ये बूरा, डरावना हादसा वो हमेशा ही उर्फी के साथ रहता है 24 घंटे। ऐसे में उर्फी की नज़रो के सामने जब ये हुआ तो एक्ट्रेस का मुँह खुला रह गया और दुख की बात तो ये है कि ये सब उन्ही की गलती की वजह से हुआ है। अगर उर्फी फोटो लेने के चक्कर में लापरवाही नहीं करती तो ये सब भी न होता।  
अब खुद उर्फी इस बात की जानकारी दी है और उस पूरी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी सांस अटक जाएगी और रोंगटे खड़े हो जायेंगे। इस वीडियो में वो फोन से गुलाब के फूल की फोटो खींचती या रील बनती नजर आ रही हैं। काम हो जाने के बाद वो अनजाने में गुलाब की जगह फोन फेंक देती हैं और गुलाब उनके हाथ में रह जाता हैं। जैसे ही उर्फी को एहसास होता है कि उन्होंने अपना फोन फेक दिया है, पीछे मुड़ती है और देखती है कि फोन सड़क पर गिरा है। 

वैसे एक स्कूटर उस फोन के ऊपर से गुजर जाता है और उर्फी बस देखती रह जाती हैं। वही पीछे से आवाज़ आती है फुट गया, फुट गया। उर्फी जावेद ने इस वीडियो में प्रिंटेड पिंक ब्रालेट पहनी हुई है और उसे ढीले-ढाले कार्गो पैंट के साथ कैरी किया हुआ है। लेकिन ऐन मौके पर उर्फी ने अपना फोन फेंक दिया और उनका बड़ा नुकसान हो गया। 

अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूज़र्स इस पर हंसते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि ये सब प्लांड है और उन्होंने जान या तो डमी या खराब फोन का इस्तेमाल कर ये वीडियो बनाया है। 
Advertisement
Next Article