For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एयरपोर्ट पर हाथ में भगवद गीता लिए और जावेद अख्तर को लेकर उर्फी जावेद ने कही ऐसी बात

उर्फी जावेद के इस टॉप पर जावेद अख्तर को लेकर खास बात लिखी थी। उर्फी जावेद के टॉप पर लिखा था ‘जावेद अख्तर की पोती नही हूं’।

04:41 PM Jan 10, 2022 IST | Desk Team

उर्फी जावेद के इस टॉप पर जावेद अख्तर को लेकर खास बात लिखी थी। उर्फी जावेद के टॉप पर लिखा था ‘जावेद अख्तर की पोती नही हूं’।

एयरपोर्ट पर हाथ में भगवद गीता लिए और जावेद अख्तर को लेकर उर्फी जावेद ने कही ऐसी बात
उर्फी जावेद को फोटोग्राफर्स ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां वो अपने चुलबुले अंदाज में नजर आईं। इस बार उनके ड्रेस ने नहीं बल्कि उनके हाथ में थामे भगवद गीता ने सबका ध्यान खींचा। वो यात्रा के दौरान उसे अपने साथ लिए दिखाई दीं।
Advertisement
Advertisement
उर्फी जावेद इस दौरान व्हाइट टॉप और ब्लैक ट्राउजर्स पहने दिखाई दीं। उर्फी जावेद के इस टॉप पर जावेद अख्तर को लेकर खास बात लिखी थी। उर्फी जावेद के टॉप पर लिखा था ‘जावेद अख्तर की पोती नही हूं’। दरअसल, उर्फी जावेद के नाम में जावेद टाइटल होने के कारण ये अफवाह फैल गई थी कि वो जावेद अख्तर की पोती हैं।
ऐसे में उर्फी जावेद ने बेहद जबरदस्त अंदाज में अपने रिएक्शन दिया है और सच बता दिया है कि वो जावेद अख्तर की पोती नहीं हैं। इसके साथ ही उर्फी जावेद के हाथ में एक किताब भी थी। उर्फी जावेद की इस किताब के भी खूब चर्चे हो रहे हैं।
बता दें कि उर्फी जावेद इस दिनों भगवद्गीता पढ़ रही हैं। ऐसे में उर्फी जावेद के हाथ में भगवद्गीता नजर आ रही है। उर्फी जावेद अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। एक्टिंग से ज्यादा बिद बॉस फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×