उर्फी जावेद ने लंबी चोटी संग कटआउट ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, वड़ा पाव की भी दी ट्रीट
इस बार उर्फी नए लुक में नज़र आ रहीं हैं। इस बार उर्फी ने पैपराज़ी को वड़ा पाव की ट्रीट दी है। साथ ही वो खुद भी सड़क पर वड़ा पाव खाती नज़र आ रहीं हैं। देखे ये वीडियो…
04:24 PM Jun 21, 2022 IST | Desk Team
रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से हुई फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद लगातार अपने फैशन को लेकर आए दिन खबरों में बनीं रहतीं हैं। वो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं हैं। कभी अतरंगी बोल्ड ड्रेस पहनकर तो कभी अदाओं से। साथ ही वो कईं बार ट्रोल होती नज़र आतीं है। उर्फी का ड्रेसिंग सेंस हर किसी का अपनी तरफ ध्यान खींच ही लेता है। अपने अतरंगी कपड़ों से वो अलग पहचान बना चुकी हैं। कईं बार वो खुद अपने आउटफिट को तैयार करती हैं। इसमें उन्हें 2 से 3 दिन का समय तक लग जाता है। लेकिन इस बार उर्फी नए लुक में नज़र आ रहीं हैं। जहां वो सड़क पर वड़ा पाव खाती दिखाई दे रहीं हैं।
Advertisement
आपको बता दें, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार उर्फी ने पैपराज़ी को वड़ा पाव की ट्रीट दी है। साथ ही वो खुद भी सड़क पर वड़ा पाव खाती नज़र आ रहीं हैं। साथ ही उन्होने अपने काफी बोल्ड लुक से अपना ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो इस क्लिप में उर्फी, ब्राउन कलर की फ्रंट कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी दिखाई दे रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने लंबी चोटी बना रखी है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस बोल्ड लुक में उर्फी काफी यूनिक नज़र आ रहीं हैं।
उनके इस वीडियों के सामने आने के बाद लोग लगातार जमकर कॉमेंट्स कर रहें है। एक यूज़र ने ट्रोल करते हुए पूछा, “ये रोज तैयार होकर जाती कहा है?” दूसरे ने लिखा, “फिर से आ गई, पूरे मुंबई में यही घूमती रहती है क्या?” तो किसी यूज़र ने कहा, “तो उसने उन लोगों को ट्रीट दिया जिससे वो उसे फॉलो करें।” तो एक ने ये भी लिखा, “इसके बाल इतने बड़े कैसे हो गए। अजब-गजब है ये शहर की लड़की।” इस तरह के कॉमेंट कर लोग उर्फी को ट्रोल करते दिख रहें हैं।
वेल, आपको कैसा लगा उर्फी जावेद का ये वड़ा पाव खाते अंदाज़, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
Advertisement