W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Splitsvilla में उर्फी जावेद ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, लड़को को बताए अपने डीप सीक्रेट्स

बॉलीवुड की अजीबो-गरीब फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल उर्फी इस बार अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर नहीं बल्कि अपने धमाकेदार एंट्री को लेकर छाई हुई हैं। और उर्फी ने ये एंट्री कही कर नहीं बल्कि MTV का फेमस रियलिटी शो Splitsvilla के 14वें सीजन में की हैं। सनी लियोनी के शो में उर्फी ने एंट्री लेते ही बाकि के कंटेस्टेंट के साथ ऐसी कैट फाइट शुरू की जिसे देख शो के होस्ट के भी होश उड़ गए।

01:37 PM Nov 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की अजीबो-गरीब फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल उर्फी इस बार अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर नहीं बल्कि अपने धमाकेदार एंट्री को लेकर छाई हुई हैं। और उर्फी ने ये एंट्री कही कर नहीं बल्कि MTV का फेमस रियलिटी शो Splitsvilla के 14वें सीजन में की हैं। सनी लियोनी के शो में उर्फी ने एंट्री लेते ही बाकि के कंटेस्टेंट के साथ ऐसी कैट फाइट शुरू की जिसे देख शो के होस्ट के भी होश उड़ गए।

splitsvilla में उर्फी जावेद ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे  लड़को को बताए अपने डीप  सीक्रेट्स
बॉलीवुड की अजीबो-गरीब फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल उर्फी इस बार अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर नहीं बल्कि अपने धमाकेदार एंट्री को लेकर छाई हुई हैं। और उर्फी ने ये एंट्री कही कर नहीं बल्कि MTV का फेमस रियलिटी शो Splitsvilla के 14वें सीजन में की हैं। सनी लियोनी के शो में उर्फी ने एंट्री लेते ही बाकि के कंटेस्टेंट के साथ ऐसी कैट फाइट शुरू की जिसे देख शो के होस्ट के भी होश उड़ गए। 
splitsvilla 14 contestants name with photo - ❤️ screen
दरअसल उर्फी जावेद ने विला में आते ही सबसे पहले साक्षी द्विवेदी से पंगा मोल ले लिया। उर्फी जावेद ने खुद को स्पिलट्सविला में एंटर होने से पहले पटाखा बताया था और कहा था, उन्हें खुद नहीं पता वह कब और कहां फट सकती हैं। साक्षी और उर्फी के बीच जबरदस्त कैट फाइट हुई जिसे देखने के बाद शो के होस्ट सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी भी शॉक्ड रह गए। 
Splitsvilla 14 | Episode 3 - Highlights | Urfi Javed Makes a thunderous  Entry! - YouTube
उर्फी जावेद की शो में एंट्री होते ही वह क्वीन बी बन जाती हैं और टीम को लीड करते हुए लड़कों से मिलने आइलैंड पहुंचती हैं। उर्फी जावेद के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सारे लड़के उर्फी जावेद के आगे-पीछे हो रहे हैं। उर्फी भी सभी लड़कों को फुल अटेंशन दे रही हैं। उर्फी लड़कों से कहती हैं- ‘लोग उर्फी की वही साइड जानते हैं जो मीडिया दिखाती है, किसी ने अभी तक रियल उर्फी को नहीं देखा है.’ उर्फी कहती हैं, ‘अगर कोई लड़का उन्हें क्यूट लगेगा, कोई डिंपल वाला…’ 

Advertisement

वही उर्फी के एंट्री का एपिसोड देखने के बाद ये तो साफ़ दिख रहा हैं की शो के बाकी की लडकियां काफी इनसिक्योर दिखाई दे रही हैं। क्यों की उर्फी के एंट्री होते के साथ ही शो का सारा अटेंशन उर्फी जावेद को ही मिल रहा हैं। 
साथ ही शो में आए लड़के भी उर्फी के आगे-पीछे घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। और उर्फी को इम्प्रेस करने की अभी से ही कोशिश में लग गए हैं। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×