Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उर्फी जावेद ने रिश्तेदारों पर निकाली भड़ास, कहा- स्ट्रगल के दिनों में नहीं दिया किसी ने साथ

उर्फी आज जिस भी मुकाम पर उर्फी पहुंची हैं इसके पीछे सिर्फ उर्फी की ही मेहनत लगी हैं। यहां तक की उर्फी के स्ट्रगल के दिनों में उनकी फॅमिली भी उनके साथ नहीं खड़ी थी। वही बिग बॉस 15 फेम उर्फी जावेद ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है।

03:28 PM May 26, 2022 IST | Desk Team

उर्फी आज जिस भी मुकाम पर उर्फी पहुंची हैं इसके पीछे सिर्फ उर्फी की ही मेहनत लगी हैं। यहां तक की उर्फी के स्ट्रगल के दिनों में उनकी फॅमिली भी उनके साथ नहीं खड़ी थी। वही बिग बॉस 15 फेम उर्फी जावेद ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है।

छोटे पर्दे की फैशन क्वीन या फिर ड्रामा क्वीन उर्फी इन दिनों इंटरनेट पर जमकर छाई हुई हैं। और खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं।  उर्फी आए दिन कभी अपने कपड़ों को लेकर चर्चा का विषय बानी होती हैं तो जमकर ट्रॉल्लिंग की शिकार भी हुई रहती हैं। वही उर्फी आज जिस भी मुकाम पर उर्फी पहुंची हैं इसके पीछे सिर्फ उर्फी की ही मेहनत लगी हैं।  यहां तक की उर्फी के स्ट्रगल के दिनों में उनकी फॅमिली भी उनके साथ नहीं खड़ी थी। वही बिग बॉस 15 फेम उर्फी जावेद ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है। 
Advertisement
उर्फी ने किया ये बड़ा खुलासा 
दरअसल उर्फी ने यह बताया है कि बोल्ड ड्रेस पहनने की वजह से उनके रिश्तेदार किस कदर उनके खिलाफ थे। वही संघर्ष के उन दिनों पर चर्चा करते हुए उर्फी जावेद ने बताया है कि उनके छोटे और बोल्ड कपड़े पहनने की वजह से हर रिश्तेदार काफी खफा रहता था।  इस वजह से वो लोग उनके आउटफिट्स को कैंची से काट दिया करते थे, ताकि फिर से उनके सामने वह कपड़े न पहन सके। वही इन सभी पेरशानियों से पार पाते हुए मौजूदा समय में उन्होंने स्पेशल आउटफिट्स पहनने के शौक को दुनिया के सामने रखा और लोगों ने उसे बखूबी पंसद भी किया। हालांकि कई बार उर्फी जावेद को इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है जिसे उर्फी जावेद पॉजिटिवली लेती हैं।
अब सेल्फी के लिए तरसते हैं लोग
वही अपने रिश्तेदारों के इस बर्ताव के बारे में बातचीत करते हुए उर्फी जावेद ने बताया, ‘पहले वो सब मेरे विरुद्ध थे। लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं और वे सब लोग अब मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए तरसते हैं.’ और देखा जाए तो उर्फी ने जिस तरीके से इतने कम साम्य से अपनी मेहनत और अपने जज्बे से ये जो मुकाम हासिल की है वह वाकई काबिले तारीफ हैं। हालांकि उर्फी की इस सक्सेस का पूरा क्रेडिट खासतौर पर सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फैन्स और पैपराजी को जाता है।  इस बात पर उर्फी जावेद भी अपनी सहमति जताती है। 
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं उर्फी 
वही उर्फी की वर्क फ्रंट की बात करे तो उर्फी ने कई सीरियल और शो में काम किया हैं लेकिन उर्फी को असली पचना बिग्ग बॉस से मिली। शो में तो उर्फी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई और यही वजह थी की वो शू से जल्दी ही आउट हो गयी थी। लेकिन शो से निकलने के बाद उर्फी ने अपनी जमकर फैन फोल्लोविंग बनाई।  और यही वजह हैं की आज तो सोशल मीडिया की सेंसेशन बनी हुई हैं और लाखों दिलों की धड़कन भी।  
Advertisement
Next Article