For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anjali Arora की बर्थडे बैश में Urfi Javed ने लूटी लाइमलाइट, सीट बेल्ट जैसी ड्रेस देख फूटा लोगों का गुस्सा

अंजलि अरोड़ा ने बीती रात अपनी बर्थडे पार्टी रखी जिसमें उनकी खास दोस्त उर्फी जावेद भी पहुंची। अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी से उर्फी का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उर्फी अपने फैशन को लेकर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

11:54 AM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

अंजलि अरोड़ा ने बीती रात अपनी बर्थडे पार्टी रखी जिसमें उनकी खास दोस्त उर्फी जावेद भी पहुंची। अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी से उर्फी का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उर्फी अपने फैशन को लेकर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

anjali arora की बर्थडे बैश में urfi javed ने लूटी लाइमलाइट  सीट बेल्ट जैसी ड्रेस देख फूटा लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया सेंसशन
उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी कपड़ों से लोगों को चौंका देती हैं। उर्फी जहां
भी जाती हैं वह वहां अपने अजीबों-गरीब स्टाइल से सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं। ऐसा
ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। जब वो कच्चा बादाम गर्ल और लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा
की बर्थडे बैश में पहुंची।

Urfi Javed Sends Internet Into A Tizzy Posing In A Blue Cut-Out Dress With  Risqué Thigh-High Slit- See Bold Photos

अंजलि अरोड़ा की
बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों ही
 अपने लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर
रही हैं। हालांकि जहां अंजलि की ड्रेस और स्टाइल लोगों को पसंद आया। वहीं उर्फी जावेद
एक बार फिर अपनी ड्रेस और लुक की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।

Anjali Arora late night birthday celebration, Anjali Arora look too bold to  handle | Anjali Arora Birthday: अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद हॉट अंदाज में  पहुंचीं अंजलि अरोड़ा, देर रात दोस्तों ...

अंजलि अरोड़ा ने
बीती रात अपनी बर्थडे बैश होस्ट की थी जहां वो रेड कलर की थाई हाई स्लिट वाली वेलवेट बॉडी हगिंग गाउन पहना हुआ था।
अपनी बर्थडे ड्रेस में कच्चा बादाम गर्ल काफी ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं अंजलि की
पार्टी में उर्फी जावेद कट-आउट शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची। इसके साथ ही उन्होंने
गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां पहनी थीं जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।

उर्फी जावेद का पार्टी में एंट्री लेते हुए वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें वो पैपराजी को पोज देती भी नजर आ रही हैं।
सामने आए वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।
अंजलि की पार्टी में उर्फी के लुक देखकर सबका सिर चकरा गया है। वहीं उर्फी के
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा निकाल रहे है और उर्फी को उनकी ड्रेस को
लेकर जमकर लताड़ भी लगा रहे हैं।

बता दें कि अंजलि अरोड़ा की इस प्री बर्थडे पार्टी में उर्फी जावेद के अलावा
निशा रावल, समीक्षा सुद, अनुपमा फेम पारस कलनावत,
उमर रियाज, अली मर्चेंट, जीशान खान और विनीत कक्कड़ जैसे कई सेलेब्स
पहुंचे थे। इंटरनेट पर उर्फी जावेद का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें
वो अपने एक्स पारस कलनावत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×